संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: आत्महत्या का मामला
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
निगोही थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भगतसिंह चौराहे के निकट एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बलविंदर सिंह (40) पुत्र वीरपाल सिंह ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे के कुंडे में रुपटा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी तब मिली जब राहगीरों ने देखा कि कुछ ऊपर लटक रहा है। पड़ोसियों ने देखा कि बलविंदर फांसी पर लटके हुए थे और उनके पैर चारपाई पर रखे थे। यह घटना शाम 5 बजे के आसपास की है।
पारिवारिक जानकारी
बलविंदर सिंह ने अपनी पत्नी सोनम को उसके मायके छोड़कर आया था। उनके दो बेटे हैं – आंश और श्रीयांश। परिवार में इस घटना के बाद शोक की लहर है।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर निगोही पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

