Tuesday, December 16

जौनपुर।अनुशासन, अध्ययन ही विभाग का ध्येय: डॉ रसिकेश 

अनुशासन, अध्ययन ही विभाग का ध्येय: डॉ रसिकेश 

एचआरडी विभाग में हुआ दीक्षारम्भ एवं इंडक्शन कार्यक्रम 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास (एचआरडी) विभाग में शुक्रवार को नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारम्भ–2025 एवं इंडक्शन कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नवागंतुक छात्रों ने अपना परिचय शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने विश्वविद्यालय के संसाधनों जैसे पुस्तकालय, स्टेडियम, अमृत सरोवर, प्रशासनिक भवन एवं प्रॉक्टर कार्यालय की जानकारी साझा करते हुए कहा कि “अनुशासन, अध्ययन और अध्यापन ही एचआरडी विभाग का ध्येय है, जिसे पूरा करने के लिए विभाग का हर छात्र और प्राध्यापक संकल्पित है।”

विभाग के प्राध्यापकों ने छात्रों को शिक्षा और दीक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ छात्रों द्वारा प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश सहित डॉ. प्रवीण मिश्रा एवं अनुपम कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत से किया। कार्यक्रम का संचालन आँचल मौर्या एवं साक्षी सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अभिरिका प्रकाश ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण, अनुपम कुमार सहित पीयूष सिंह, प्रगति उपाध्याय, श्रेजल यादव, दीपक सैनी, देवांग मिश्रा, पद्मजा श्री, अनुराग गुप्ता सहित सभी सीनियर एवं जूनियर छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *