Tuesday, December 16

आजमगढ़।टीईटी अनिवार्यता के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षक , कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

टीईटी अनिवार्यता के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षक , कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी ब्लॉकों से हजारों की तादात में शिक्षकों का शहर के डीएवी इंटर कॉलेज मैदान में एकत्रीकरण हुआ। जहां से शिक्षकों का एक जुलूस प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेक्ट पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने प्रदेश में आरटीई एक्ट लागू होने के पूर्व नियुक्ति शिक्षकों को 2 वर्ष के अंदर टीईटी अनिवार्यता किए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण एवं अव्यवहारिक बताते हुए सरकार से मांग किया कि प्राथमिक शिक्षकों की टीईटी की अनिवार्यता समाप्त की जाए। शिक्षक नेता वेदपाल सिंह ने कहा कि पूर्व में भी केन्द्र सरकार ने काला कानून लागू करने की कोशिश की थी। सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले से लगभग दस लाख शिक्षकों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया। हमारी मांग है कि इस फैसले से शिक्षकों को निजात दिलाए।                           

इस दौरान प्रांतीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, राष्ट्रीय काउंसलर मंजूलता राय, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, अनिल सिंह, राजेश सिंह, उपेंद्र दत्त शुक्ल, अवधराज सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, वकील मौर्य, हरेंद्र यादव, केदारनाथ वर्मा, संतोष राय, प्रियंका श्रीवास्तव, डा० चंद्रभान सिंह, राकेश सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र राय, जयशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक का हुजूम उमड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *