Tuesday, December 16

आजमगढ़।इनरव्हील क्लब की मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण ने पहुंची आजमगढ़ विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा।

इनरव्हील क्लब की मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण ने पहुंची आजमगढ़ विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा।

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़।ऑफिशल विजिट पर प्रयागराज से चलकर जनपद पहुंची इनरव्हील क्लब की मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सबसे पहले इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा अल्का सिंह के नेतृत्व में शहर के कोलपांडे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में हैप्पी स्कूल का उद्घाटन किया गया। जिसके क्रम में विद्यालय प्रांगण में शुद्ध पेय के लिए आरओ प्लांट लगाना, कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन भेंट करने के साथ ही विद्यालय का सौंदर्यीकरण कराया गया।

इसके बाद अध्यक्ष द्वारा क्लब के सदस्यों के साथ रोडवेज स्थित एक होटल की सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब की तरफ से गरीब व जरूरतमंदो की मदद के क्रम में एक महिला को पंखा एक छात्रा को साइकिल व एक छोटी बच्ची को स्टेशनरी के सामानों के साथ-साथ उसके पूरे एक वर्ष की फीस प्रदान की गई। वही एनीमिया मुक्त अभियान के तहत 25 महिलाओं में लोहे की कढ़ाई में एक किलो गुड और एक किलो चना दिया गया।

वही एक गरीब की शादी के लिए क्लब के 27 सदस्यों ने मिलकर दहेज का सामान भी भेंट किया।मंडलाध्यक्ष प्रिया नारायण ने क्लब के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी।

क्लब की अध्यक्षा अलका सिंह ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब इसी तरह से बढ़चढ़ कर लोगों की मदद करता है। हमारा लक्ष्य है कि आगे चलकर सर्वीकल कैंसर से बचाव के लिए 250 बच्चियों को वैक्सीन लगाना, इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करना। कार्यक्रम का संचालन अमित लता सिंह ने किया।

इस दौरान सचिव अनीता खंडेलिया, कोषाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, आइएसओ गीता अग्रवाल, एडिटर वंदना सिंह, चार्टर्ड प्रेसिडेंट रीता अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, लाजो अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, रीता खेतान, प्रिया अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *