मुख्य विकास अधिकारी ने उसावां सीएचसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग का किया निरीक्षण।
बदायूं/उसावां। सीडीओ ने सीएचसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण कर अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये ।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्माणाधीन आवासों , दूसरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया , सीएचसी के भवनों का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ द्वारा किया जा रहा है , मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने अधिशासी अभियंता अनिल पांडेय को अक्टूबर तक सभी आवासों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राहुल सिद्धार्थ व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

