Tuesday, December 16

बलिया।नगरा क्षेत्र में हुई भारी बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी 

नगरा क्षेत्र में हुई भारी बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी 

उमस भरी गर्मी से लोग राहत किये महसूस, बाजार में जलभराव 

आचार्य ओमप्रकाश वर्मा

नगरा(बलिया) स्थानीय क्षेत्र में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। यह बारिश धान की फसलों के लिए भी काफी लाभदायक बताई जा रही है। बारिश के कारण मौसम का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से घटकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। पिछले लगभग एक सप्ताह से नगर क्षेत्र में तेज धूप और उमस का दौर जारी था। आसमान में बादल तो छा रहे थे, लेकिन केवल हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग उमस से बेहाल थे. तापमान में आई गिरावट से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। शुक्रवार को दिन में अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और चारों ओर अंधेरा छा गया कुछ देर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसकी रफ्तार तेजी से बड़ी नगरा बाजार की सड़कों पर लगभग 10 मिनट में ही पानी भर गया. सड़क किनारे सब्जी कारोबारियो को संभलने का मौका भी नहीं मिला. तेज बारिश के कारण उनके नींबू जैसे उत्पाद बहने लगे. खेतों में भी पानी भर गया जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. किसान रामनरेश यादव ने बताया कि अचानक हुई इस बरसात से धान की फसलों को जान मिली है।

यह बारिश फसल के लिए बेहद महत्वपूर्ण और लाभदायक है। जेठवार निवासी किसान रामाशंकर यादव ने कहा कि बारिश न होने से फसलों के सूखने और पीला पड़ने का डर बना हुआ था हालांकि इस बारिश से उन्हें संजीवनी मिल गई है। रामलीला और नवरात्रि की तैयारी को झटका लगा है। सार्वजनिक रामलीला समिति के पदाधिकारियो के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *