
बदायूं सांसद आदित्य यादव व आंवला सांसद नीरज मौर्य ने जेल का किया निरीक्षण।
बदायूँ।समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव ने सोमवार को जेल व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया । सांसद आदित्य यादव ने कहा की जेल में अभी काफी कुछ सुधार की जरूरत है। जेल की क्षमता 600 की है जबकि 11-12 सौ से ज्यादा बंदी इसमें बंद हैं। साफ-सफाई और ठीक करने को कहा । इसके अलावा कई ऐसे बंदी बंद है जिन पर राजनीतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर मुकदमे लिखवाए गए हैं और वह जेल में बंद हैं। कई बंदी ऐसे है जिनकी कोई जमानत कराने वाला नहीं है। वह परेशान हो रहे हैं। जेल में क्षमता से ज्यादा बंदियों को रखा गया है। सरकार ने नई जेल के लिए जमीन भी अधिग्रहण कर रखी है लेकिन अभी तक नई जेल को बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को यहां जल्द ही नई जेल बनानी चाहिए।
इसके पश्चात् सांसद जी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर निरिक्षण किया जहाँ मेडिकल कॉलेज में कई जगह सीलिंग उधड़ी हुई थी इस पर उन्होंने हैरानी जताई। पर्चा खिड़की पर जाकर व्यवस्था देखी। वार्डों का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट चलता हुआ नहीं मिला। कई जगह सीलिंग उधड़ी हुई मिली। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मेडिकल कॉलेज को ठीक से चला नहीं पा रही। स्थानीय विसंगतियों के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं। इसके बाद सांसद आदित्य यादव ने सहसवान विधानसभा के दहगवा ब्लॉक के गांव मौसमपुर, मिर्जापुर, खिरकवारी में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण में बड़ी खामियां, अव्यवस्थाओं सामने आयी आगे सांसद ने कहा कि – “जनता को शुद्ध पानी देने की योजना सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित, जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और।”
इस मौके पर आँवला से सांसद नीरज मौर्या । सपा ज़िला अध्यक्ष आशीष यादव, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव और शेखपुर से विधायक हिमांशु यादव साथ रहे।

