
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने टीईटी के विरोध में जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।
आजमगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने टीईटी थोपें जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 15 सितम्बर को शिक्षक कुंवर सिंह उद्यान से एकजुट हुए और टीईटी थोपे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया । शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। महासंघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2011 से पूर्व की नियुक्तियों को टेट (TET) के अंतर्गत लाने के निर्णय का संगठन पुरजोर विरोध करता है। महासंघ कहा कि शिक्षक भर्ती मानक के अनुरूप हुई है। टीईटी थोपना शिक्षकों के साथ अन्याय है। संगठन ने मांग की कि सरकार शिक्षकों की सेवाओं एवं अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की एकता और संघर्ष ही उनके हक व अधिकार की गारंटी है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि वे संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें। उन्होंने ने आश्वस्त किया टीईटी वापस होने तक संघर्ष जारी रहेगा।प्रर्दशन में बडी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
