Monday, December 15

बदायूँ।फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के चौथे दिन सामुदायिक सेवा विस्तार कार्यक्रम का आयोजन।

फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के चौथे दिन सामुदायिक सेवा विस्तार कार्यक्रम का आयोजन।

बदायूँ।राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के चौथे दिन आज दवाओं के दुष्प्रभावों पर निगरानी रखने और उन्हें रिपोर्ट करने के महत्व को समझाने के उद्देश्य से एक सामुदायिक सेवा विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस वर्ष फार्माकोविजिलेंस सप्ताह की थीम “Your Safety, Just a click away : Report to PvPi” रही। इसी क्रम में एम.बी.बी.एस. 2023 बैच के छात्रों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों को दवाओं के सुरक्षित उपयोग, उनके संभावित दुष्प्रभावों, और फार्माकोविजिलेंस की प्रक्रिया को समझने और उस पर विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करने हेतु आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. वेंकट नारायण (प्रोफेसर, फार्माकोलॉजी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण में डॉ. रश्मि सिंह (ए.एम.सी. कोऑर्डिनेटर एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी), डॉ. लालेन्द्र यादव (सहायक आचार्य), डॉ. अमित कुमार (सहायक आचार्य),डॉ. रूवीना (जूनियर रेज़िडेंट) एवं डॉ. नुदरत (जूनियर रेज़िडेंट) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस प्रकार के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों में फार्माकोविजिलेंस के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि यह समाज में सुरक्षित दवा उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *