Friday, December 19

बदायूं

बदायूँ।प्रदेश के 1.86 करोड़ व जनपद के 377002 पात्र लाभार्थी परिवारों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ

उत्तर प्रदेश, बदायूं
प्रदेश के 1.86 करोड़ व जनपद के 377002 पात्र लाभार्थी परिवारों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ देश आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर : केंद्रीय राज्यमंत्री सब्सिडी लाभाथिर्यां को सरकार की ओर से दीपावली का उपहार : केंद्रीय राज्यमंत्री   बदायूं । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 1500 करोड रुपए की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की धनाराशि का अंतरण बटन दबाकर किया। लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद के 377002 लाभार्थियों को 21 करोड़ 09 लाख 62 हजार 779 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिला व 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सब्सिडी के चेक का वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्...

बदायूं।डीएम ने अधिकारियों के साथ किया शहर में रूट मार्च

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने अधिकारियों के साथ किया शहर में रूट मार्च बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद में कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत लावेला चौक से 6 सड़का से खड़सारी मोहल्ला होते हुए सर्राफा बाजार से शास्त्री चौक से मढ़ई चौक से कोतवाली तक पैदल रूट मार्च किया। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों या सामाजिक सौहार्द को दूषित करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्चाधिकारियों को दें, ताकि समय से उसका निस्तारण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने पुलिस अ...

बदायूं।औषधि निरीक्षक ने कफ़ सीरप के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब

उत्तर प्रदेश, बदायूं
औषधि निरीक्षक ने कफ़ सीरप के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब बदायूँ । जनपद-आगरा में पायी गयी नकली दवाओं एवं कफ सीरप जिससे बच्चों की मृत्यु हुई, के प्रकरण में औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा मंगलवार को जिले के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। साथ ही उपरोक्त मेडिकल स्टोरों के क्रय-विक्रय बीजकों की गहन जांच की गयी। उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्ति उपरान्त विधिक कार्यवाही की जायेगी। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को मेसर्स राजीव कुमार रजत कुमार, सीएचसी के सामने, स्टेशन रोड मोहल्ला श्री नारायनगंज उझानी, थाना कोतवाली जनपद-बदायूँ उ०प्र० से 02 नमूनें (01 कफ-सीरप) एवं मेसर्स पूजा मेडिकल स्टोर, रेलवे रोड, उझानी, थाना-कोतवाली उझानी, जनपद-बदायूँ से 03 नमूना (02 कफ-सीरप) संदेह के आधार पर गहन निरीक्षण उपरान्त संग्रहीत कर राजकीय प्रयोगशाला को भेजा गया।...

बदायूँ।सक्रियता व गंभीरता से कार्य कर विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करें अधिकारी

उत्तर प्रदेश, बदायूं
सक्रियता व गंभीरता से कार्य कर विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करें अधिकारी बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत पशुपालन विभाग, पोषण मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति आदि की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सक्रियता व गंभीरता से कार्य कर विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं अपने विभागीय कार्यां की नियमित समीक्षा व अनुश्रवण करें। पोषण मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने पोषण पुनर्वास केंद्र में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों का इलाज कराने के लिए कहा। पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सड़क पर निराश्रित गोवंश नजर ना आए, उनको गो आश्रय स्थलों में संरक्षण दिया जाए तथा सहभागिता योजना में भी अधिक से अधिक गो सेवकों को निराश्रित ...

बदायूँ।डीएम ने पराली प्रबन्धन जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने पराली प्रबन्धन जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना बदायूँ । प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ कॉप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कृषकों को पराली प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत खेतों में पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पराली प्रबन्धन जागरुकता प्रचार वाहन को जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कृषकों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान तथा पराली प्रबन्धन के उपायों को अपनाकर मृदा स्वास्थ्य में वृद्धि एवं मृदा में जीवांश की मात्रा बढ सकें, के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे।...

बदायूं।कार्यों में प्रगति न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, बदायूं
कार्यों में प्रगति न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी शासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरुद्ध होगी कार्रवाई बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के संबंध में आहूत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सी व डी श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कार्य में सुधार करें अन्यथा उनके विभागाध्यक्ष को कड़ी कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने रैंकिंग में सुधार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) शत प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने सी व डी श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों के साथ को कार्य में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य किये ज...

बदायूँ।मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम 

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम  उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय । बदायूँ।मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी दातागंज  के0के0 तिवारी द्वारा शिवाजी शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज म्याऊं, अलापुर की छात्राओं को जागरुक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज  महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उदेश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे क्षेत्राधिकारी दातागंज  के0के0 तिवारी द्वारा शिवाजी शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज म्याऊं, अलापुर की छात्राओं को मिशन शक्ति पांचवा चरण अभियान के उद्देश्यों के संबंध में जागरुक किया गया। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1...

बदायूँ।जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार। बदायूँ ।थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजौला निवासी प्रमोद मिश्रा, विश्वास, ओमप्रताप, रजत आदि की बीते 2 दिन पूर्व शुक्रवार 10 अक्टूबर को डीएपी उर्वरक के 14 बोरी खरीदी थी । वहीं सुबह से ही कुछ खुरापाती तत्व गोदाम पर पहुंच गए थे। जहां दोपहर बाद भीड़ को लोगों ने उकसा के डीएपी छिंनवा दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिन पूर्व वायरल हुई थी। उधर वहीं उसी दिन थाना उसहैत पुलिसपीड़ित किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर, कार्रवाई की मांग की थी। जहां प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई न होने पर। सोमवार को पीड़ित किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा की, कार्रवाई न होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हैं...

बदायूं सांसद आदित्य यादव 14 से 16 अक्टूबर तक संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। 

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूं सांसद आदित्य यादव 14 से 16 अक्टूबर तक संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।  बदायूं ।सपा सांसद आदित्य यादव कल दिनांक 14 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक अपने संसदीय क्षेत्र बदायूॅ मेें रहेगें। इसके अन्तर्गत आदित्य यादव सांसद बदायूॅ दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 12 बजे कलेक्टेट सभागार बहजोई, जनपद सम्भल में आयोजित भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक में उपस्थित रहेगें। तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। रात्रि विश्राम यारा फर्टिलाइजर बबराला जनपद सम्भल में करेंगे। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9 बजे से लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, बबराला जनपद सम्भल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता से भेंट करेगे व उनकी...

बदायूँ।सकुशल, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
सकुशल, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा। डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों व कोषागार का निरीक्षण  बदायूं । जनपद में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 सकुशल, निर्विघ्न, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों व कोषागार का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुल 6854 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 2483 व द्वितीय पाली में 2470 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के केंद्रो गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, एन एम एस एन दास पीजी कॉलेज,...