लखनऊ।2nd रन फॉर अर्क हाफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न ।
2nd रन फॉर अर्क हाफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न ।
लखनऊ।अमित यादव एडवोकेट द्वारा आज सेवा ग्राम रेलवे कॉलोनी ग्राउंड, लखनऊ में एक हॉफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 धावकों से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महापौर लखनऊ चरनजीत गाँधी, विशिष्ट अतिथि, सचिव जिला एथलेटिक एसोसिएशन सत्येंद्र सिंह, दौड़ के आयोजक बी०एस० रावत, अजय नरेश यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
2nd रन फॉर अर्क हाफ मैराथन / क्रॉस कंट्री का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन में पुरुष/महिला, और किशोर / किशोरी, सहित विभिन्न आयु वर्ग के धावकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। मैराथन की शुरुआत प्रातः 07:00 बजे हुई, और प्रत...
