Tuesday, December 16

उत्तर प्रदेश

बदायूँ।13 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

उत्तर प्रदेश, बदायूं
13 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लोक अदालत की प्रक्रिया सहज एवं सुलभ और आपसी समझौते पर आधारित बदायूँ । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिव कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप 13 दिसम्बर 2025 शनिवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर बदायूँ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ विवेक संगल की अध्यक्ष में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर लाभ पक्षी के मध्य आपसी सुलह समझौते के आधार पर व...

शाहजहाँपुर।तत्पर पुलिस कार्यवाही से 04 वर्षीय बच्चा सकुशल मिला ,परिजनों ने व्यक्त किया आभार।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
 शाहजहाँपुर।तत्पर पुलिस कार्यवाही से 04 वर्षीय बच्चा सकुशल मिला ,परिजनों ने व्यक्त किया आभार।     शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  गुरुवार को रविंद्र पुत्र मेवाराम निवासी बहादुरपुरा , थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर द्वारा चौकी बहादुरगंज थाना सदर बाजार पर सूचना दी गई कि उनका 04 वर्षीय पुत्र विराज आज दोपहर लगभग 02:00 बजे से घर से लापता है । परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद बच्चा नहीं मिला । सूचना प्राप्त होते ही उ0नि0 श्री प्रमोद प्रसाद द्विवेदी, चौकी प्रभारी बहादुरगंज द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर बच्चे की खोजबीन के प्रयास आरंभ किए गए । इसी दौरान आईजीआरएस सेल, जनपद शाहजहाँपुर में तैनात आरक्षी 1607 उमंग कुमार को एक छोटा बच्चा मिला जो रो रहा था । आरक्षी उमंग कुमार ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे से प्यार से बातचीत की, उसे खिलाया-पिलाया तथा उससे उसका नाम-पता जान...

लखनऊ।यूपी में SIR का समय बढ़ाया गया।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
यूपी में SIR का समय बढ़ाया गया।  उपेन्द्र कुमार पांडेय  लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने तथा शुद्ध मतदाता सूची को बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से 02 सप्ताह का समय और बढ़ाने का अनुरोध किया गया था, जिससे कि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मृतक, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं का पुन: सत्यापन कराया जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की घोषित तिथियों को 15 दिन बढ़ाते हुए पुनः संशोधित तिथियां जारी कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार 26 दिसम्बर, 2025 तक गणना अवधि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ...

जौनपुर।मुख्यमंत्री ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर घर पहुंच कर जताया शोक

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
मुख्यमंत्री ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर घर पहुंच कर जताया शोक जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जौनपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके पारिवारिक योगदान और सरल स्वभाव को याद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुखद समय में सरकार और संगठन पूर्ण रूप से उनके साथ है। मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। स्थानीय लोगों ने भी मंत्री के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह, गिरीश...

आजमगढ़।लोक तंत्र रक्षक सेनानी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल कालेज को दिया दान 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
लोक तंत्र रक्षक सेनानी ने मरणोपरांत अपने शरीर को मेडिकल कालेज को दिया दान । आजमगढ़। बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर में लोकतंत्र रक्षक सेनानी कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी देह का दान मेडिकल कॉलेज को देने की संपूर्ण औचारिकताएं पूरा किया।हरिमंदिर पाण्डेय पुत्र कुबेर पाण्डेय ग्राम परसहा थाना व तहसील निजामाबाद के निवासी हैं।पाण्डेय के दो पुत्रों में बड़े पुत्र जितेंद्र हरि पाण्डेय और दूसरे पुत्र धीरेन्द्र हरि पाण्डेय ने अस्पताल के नियमों के तहत अपनी सहमित का शपथ पत्र दिया।     इस अवसर पर 80 वर्षीय शिक्षक नेता एवं वरिष्ट कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय ने बताया कि मृत्यु के बाद शरीर को जला दिया जाता है।हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण में भरोसा रखते हैं।इसलिए ये निर्णय लिया कि हम आजमगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज को विद्यार्थियों के ज्ञान विज्ञान के लिए अप...

जौनपुर।समय से परीक्षा परिणाम घोषित करना पीयू की प्राथमिकताः कुलपति

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
समय से परीक्षा परिणाम घोषित करना पीयू की प्राथमिकताः कुलपति पीयू परिसर की विषम सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन शुरू इस बार समर्थ पोर्टल पर होगा परीक्षा परिणाम  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बृहस्पतिवार को विधिवत पूजन के उपरांत प्रारंभ कराया। कुलपति ने कहा कि समय से मूल्यांकन कराकर तय समय में परीक्षा परिणाम घोषित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वाह्य परीक्षक को समय से बुलाकर तय समयसीमा में मूल्यांकन करा लें। कुलपति प्रो. सिंह ने डा. पूनम सोनकर, डॉ. सौरभ सिंह को मूल्यांकन हेतु उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्ति...

शाहजहांपुर।डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई आयोजित 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई आयोजित   शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय), नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स, टीबी एवं विभागीय पोर्टलों संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतकों की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा" आईडी बनवाने पर जोर दिया। उन्होंने सिटी स्कैन, डायलिसिस आदि सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मरीज को सभी सुविधाएं समय से दी जाए। बैठक में बताया गया कि एनसीडी की स्क्रीनिंग में 55 प्रतिशत प्रगति है जिसे जिलाधिकारी ने बढ़ाने के निर्देश दिए है...

लखनऊ में एकाना स्टेडियम क्षेत्र में पार्किंग निर्माण अटका, ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान—जनहित याचिका ही एकमात्र उपाय।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
लखनऊ में एकाना स्टेडियम क्षेत्र में पार्किंग निर्माण अटका, ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान—जनहित याचिका ही एकमात्र उपाय। उपेन्द्र कुमार पांडेय  लखनऊ। राजधानी में करोड़ों की लागत से बने एकाना स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, लेकिन नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से स्थिति बेहद चिंताजनक है। हर बड़े क्रिकेट मैच या इवेंट के दौरान शहीद पथ से लेकर आस-पास की कॉलोनियों तक घंटों लम्बा जाम लग जाता है। लोग बच्चों और बुज़ुर्गों के साथ फँसे रहते हैं, एम्बुलेंस तक रुक जाती है, और पुलिस बेबस नज़र आती है। यह किसी छोटे शहर का दृश्य नहीं, बल्कि राजधानी लखनऊ की हकीकत है। सवाल उठता है—स्टेडियम बनाया गया, लेकिन पार्किंग क्यों नहीं? और अगर पार्किंग की योजना थी, तो निर्माण क्यों अधर में लटका है? स्थानीय निवासियों का आक्रोश अब असहायता में बदल चुका है। कई वर्षों से “जल्द निर्माण होगा” का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकि...

आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न । लालगंज आजमगढ़।   ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लालगंज तहसील स्तरीय बैठक तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों की किसी भी समस्या के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।सभी पत्रकार एकजुट होकर किसी भी लड़ाई को लड़े सफलता अवश्य मिलेगी।संगठन को मजबूत बनाने एवं पत्रकारों के समस्या पर चर्चा की गई । सदस्यो के नवीनीकरण एवं संगठन को मजबूत करने हेतु चर्चा किया गया।कार्यक्रम का संचालन लालगंज तहसील महामंत्री राम प्रसाद मिश्र ने किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, राम प्रसाद मिश्र, आनन्द सिंह, संजय गुप्ता, महेश प्रसाद मिश्र,महेन्द्र सिंह,संजीव कुमार सिंह, कार्तिक सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।...

बलिया।उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों की रही अधिकतम उपस्थिति

उत्तर प्रदेश, बलिया
उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों की रही अधिकतम उपस्थिति  संजीव सिंह बलिया। जनपद बलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में आज कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसम्बर 2025 के तहत गृह शिल्प विषय की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति अधिकतम रही, जिससे विद्यालय प्रशासन प्रसन्न है।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने बताया कि बच्चों का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है और वे पूरी मनोयोग से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा।खंड शिक्षा अधिकारी, नगरा, राम प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है कि परीक्षा पूरी तरह से शुचिता के साथ आयोजित हो और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता से किया जाए, जिससे परीक्षा की विश्वसनीयता बनी रहे।इस प्रकार विद्यालय में सुव्यवस्थित एवं अनु...