आजमगढ़।ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
आजमगढ़ । 27 अक्टूबर को समय थाना अतरौलिया में डायल–112 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (पीएनओ-970898427), छठ पूजा ड्यूटी पूर्ण कर थाना परिसर लौटे। बैरक में पहुंचने के उपरांत अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
थाना पर मौजूद अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल सीपीआर (CPR) दिए जाने के साथ-साथ उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से 100 शैय्या चिकित्सालय, अतरौलिया ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित किया गया।
प्रथम दृष्टया डॉक्टरों द्वारा मृत्यु का कारण हृदयाघात (हार्ट अटैक) बताया गया। दिवंगत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव, पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी ग्राम देउवापुर, थाना धानापुर, जनपद चंदौली के निवासी थे। घटना की सूचना मृतक के प...
