Tuesday, December 23

उत्तर प्रदेश

आजमगढ़।ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि  आजमगढ़ । 27 अक्टूबर को समय थाना अतरौलिया में डायल–112 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (पीएनओ-970898427), छठ पूजा ड्यूटी पूर्ण कर थाना परिसर लौटे। बैरक में पहुंचने के उपरांत अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। थाना पर मौजूद अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल सीपीआर (CPR) दिए जाने के साथ-साथ उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से 100 शैय्या चिकित्सालय, अतरौलिया ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित किया गया। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों द्वारा मृत्यु का कारण हृदयाघात (हार्ट अटैक) बताया गया। दिवंगत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव, पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी ग्राम देउवापुर, थाना धानापुर, जनपद चंदौली के निवासी थे। घटना की सूचना मृतक के प...

बलिया।🌅 ऊषा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

उत्तर प्रदेश, बलिया
🌅 ऊषा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना अमर बहादुर सिंह  बलिया/नगरा। लोक आस्था का महान पर्व छठ मंगलवार की सुबह ऊषा अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। पूर्वी क्षितिज पर जब सूर्य देव अपनी लालिमा बिखेरते हुए प्रकट हुए, तो व्रतियों ने अर्घ्य देकर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर “जय छठी मईया” और “छठ मइया की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह के समय पवित्र सरोवरों और नदी घाटों पर श्रद्धालु परिवार सहित जुटे रहे। महिलाओं ने सिर पर सुप, फल, नारियल, ठेकुआ और प्रसाद से भरे डाले लिए हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। सूर्यदेव के दर्शन होते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर अलौकिक खुशी झलक उठी। व्रतियों ने छठी मईया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ उपवास नहीं, बल्कि संयम, श्रद्धा और विश्वास की पराकाष्ठा है। कई महिल...

बलिया।छठ घाट पर हादसा: पूजा के बीच सरोवर में कूदा युवक, नहीं बच सकी जान।

उत्तर प्रदेश, बलिया
छठ घाट पर हादसा: पूजा के बीच सरोवर में कूदा युवक, नहीं बच सकी जान। अमर बहादुर सिंह नगरा (बलिया)। छठ महापर्व की श्रद्धा भरी शाम उस समय मातम में बदल गई जब नगर पंचायत नगरा के वार्ड नंबर 9 निवासी महेश पटेल (28 वर्ष) ने अचानक पचफेडवा छठ घाट स्थित सरोवर में छलांग लगा दी। घटना के बाद घाट पर मौजूद महिलाओं और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों ने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए उसे पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही नगरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घाट पर महिलाएं छठ पूजा के संध्या अर्घ्य की तैयारी...

बलिया में छठ महापर्व की धूम: 45 घाटों पर भक्ति, सुरक्षा और उत्साह का संगम

उत्तर प्रदेश, बलिया
बलिया में छठ महापर्व की धूम: 45 घाटों पर भक्ति, सुरक्षा और उत्साह का संगम  संजीव सिंह बलिय बलिया में छठ महापर्व की धूम: 45 घाटों पर भक्ति, सुरक्षा और उत्साह का संगम संजीव सिंह बलिया!छठ महापर्व: 45 घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा, प्रशासन हुआ अलर्ट – बलिया में उत्साह चरम परआस्था, परंपरा और श्रद्धा का महापर्व छठ पूरे बलिया जिले में उल्लास और पूरे भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। नगर निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर तथा आसपास के इलाकों में कुल 45 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इन घाटों पर बढ़ती भीड़ को देख प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ कर दी है। पुलिस, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ तथा नगर निगम कर्मचारी, हर घाट पर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।शहर के प्रमुख गंगा घाट, सुरहा ताल, रामगढ़ घाट, डीह घाट, बेली घाट, गुरवा घाट आदि पर खास तौर पर साफ-सफाई, अस्थायी र...

बदायूँ।जनपद के थाना अलापुर पुलिस द्वारा अपहृत मुनीर उर्फ छोटा के _05 अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार।  

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद के थाना अलापुर पुलिस द्वारा अपहृत मुनीर उर्फ छोटा के _05 अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार।   गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक इनोवा कार, घटना मे प्रयुक्त एक एन्ड्रोइड मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस बरामद किये गये ।  बदायूँ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा तत्काल अपहर्त को सकुशल शीघ्र - अति शीघ्र बरामदगी करने हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया, जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में अपहर्त की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी । थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांश टीम की मदद से अपहर्त के मोबाइल की लोकेशन पता की गई तो लोकेशन मुम्बई महाराष्ट्र का आना पाया गया जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम थाना अलापुर को तत्काल प्रभाव से मुम्बई रवाना किया गया जहाँ अपहर्त को...

नगर निगम शाहजहांपुर में भव्यता के साथ मनाया गया छठ पर्व।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
नगर निगम शाहजहांपुर में भव्यता के साथ मनाया गया छठ पर्व। जीरो वेस्ट इवेंट तथा प्लास्टिक फ्री इवेंट के रूप में मनाया गया छठ पर्व शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा नगर के तीन घाटों लोदीपुर, हनुमतधाम, गर्रा घाट पर भव्य रूप से छठ पर्व का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम को जीरो बेस्ट इवेंट के तौर पर मनाया गया तथा एक प्लास्टिक मुक्त आयोजन किया गया। नगर निगम द्वारा समुचित सफ़ाई व्यवस्था के साथ-साथ घाटों को रंग बिरंगी लाइट ऑन से सजाया गया तथा श्रद्धालुओं के पूजा सामग्री हेतु अर्पण कलश की व्यवस्था की गई साथ ही ट्विन डस्टबिन,कम्युनिटी कंपोस्टर, रंगोली,सेल्फी पॉइंट्स, टॉयलेट की व्यवस्था तथा चेंजिंग रूम पेयजल आदि सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। श्रद्धालुओं की सहायता एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर ...

शाहजहांपुर।पुलिस अधीक्षक ने की माँ गंगा आरती

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
पुलिस अधीक्षक ने की माँ गंगा आरती गंगा आरती कर छठ मैया के लगे जयकारे शाहजहाँपुर। योगेन्द्र यादव  जनपद में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ गर्रा नदी स्थित राजघाट पर छठ पर्व मनाया गया, जिस अवसर पर जिला गंगा समिति के बैनर तले गंगा समग्र एवं पूर्वांचल महासभा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने माँ गंगा की आरती कर शुभारम्भ किया साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पुष्पक श्रीवास्तव, सरदार राजू बग्गा सहित अनेको लोगों से अपनी जीवनसंगिनी के साथ माँ गंगा की आरती की। इव अवसर पर सम्पूर्ण घाट छठ मैया और गंगा मैया के नारों से गुंजायमान हो उठा। गंगा समग्र की महिला टीम ने मन्दिरों के बचे पुष्पों से भव्य रंगोली बनाई जोकि आकर्षण का केन्द्र बन उठी। नव युवतियों एवं महिलाओं द्वारा जमकर सेल्फी व फोटो ल...

बदायूँ।जनपद के थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने मुठभेड में अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के 09 शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ।जनपद के थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने मुठभेड में अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के 09 शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये हुए 700 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 200 ग्राम चाँदी के आभूषण मय चार प्लेट, 08 लाख 35 हजार रुपये व 02 अदद तमंचा (315 बोर) व 04 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा (315 बोर) व 03 अदद चाकू नाजायज बरामद किये गये । बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह थाना फैजगंज बेहटा के नेतृत्व में थाना पर पंजीकृत मुकदमा के सम्बन्धित बाउम्मीद गिरफ्तारी अभियुक्त व बरामदगी माल के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा गनगोली तिराहे से जा रहे कच्चे मार्ग के पास कुएं की कुण्डी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे होने की सूचना पर पुलिस पार्टी द्वा...

बदायूँ।जनपद के थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 204 ग्राम हेरोईन सहित एक तस्कर किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद के थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 204 ग्राम हेरोईन सहित एक तस्कर किया गिरफ्तार। बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ  विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत मूसाझाग पुलिस द्वारा दिनाँक 25/26.10.2025 की रात्रि में पुलिस गस्त के दौरान ग्राम सराय पिपरिया की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो को टोका गया तो दोनो अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे तभी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति घेरघोट कर पकड लिया गया तथा उसकी तलाशी लेते हुए पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम वंश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी म...

जौनपुर।शिव मंदिर पर सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा के अंतर्गत मेले का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
शिव मंदिर पर सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा के अंतर्गत मेले का आयोजन। जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा गजेन्द्रपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पंचमी के अवसर पर रविवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया। गांव में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आज भी पूरे उत्साह के साथ निभाई जाती है। मेले में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और मेल-मिलाप का माहौल बना रहा। मेला आयोजक समिति के जिम्मेदार ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि “यह परंपरा हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही है। हर वर्ष हम सभी ग्रामवासी मिलकर इस मेले का आयोजन करते हैं ताकि गांव की संस्कृति और एकता बनी रहे।” रात्रि में मनोरंजन के लिए नौटंकी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों के मनमोहक प्रदर्शन ने दर्शकों को द...