Sunday, December 14

जौनपुर।पंकज चौधरी बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, जौनपुर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

पंकज चौधरी बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, जौनपुर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को आखिरकार नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित समारोह में की।

इस अवसर पर जौनपुर में जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का टीवी पर लाइव प्रसारण देखा और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने कहा कि सर्वसम्मति से पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना संगठन की एकजुटता और मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी का प्रशासनिक अनुभव और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करने का अनुभव उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उनके नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनावों में बेहतर रणनीति के साथ जनता तक पहुंचेगी और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगी।

जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने कहा कि पंकज चौधरी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र नेता थे। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावक होना उनके प्रति पार्टी नेतृत्व के विश्वास को दर्शाता है। उनका निर्विरोध चयन संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के भरोसे का प्रमाण है। उन्होंने पंकज चौधरी को अनुभवी, कर्मठ और जमीनी नेता बताते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भाजपा को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाओं को संगठन के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने की उम्मीद जताई तथा पंकज चौधरी के सफल कार्यकाल की कामना की।

इस अवसर पर रोहन सिंह, सिद्धार्थ राय, परविंदर चौहान, इंद्रसेन सिंह, घनश्याम यादव, प्रमोद प्रजापति, संदीप सिंह, उमेश सिंह, आदित्य मौर्य, शुभम मौर्य, आशुतोष उपाध्याय, अमित पाठक, के.के. विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *