Tuesday, December 16

भदोही में बाल श्रम एवं मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान।

भदोही में बाल श्रम एवं मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान।

शरद बिंद/ भदोही।

भदोही। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मादक पदार्थों की लत तथा मानव तस्करी की रोकथाम और बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के व्यापक अभियान के तहत भदोही जिले में सक्रिय कार्रवाई जारी है। आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना एएचटी (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) एवं थाना कोइरौना की एंटी रोमियो टीम ने संयुक्त रूप से थाना कोइरौना क्षेत्र के ग्राम डीह में जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान में ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव तथा मानव तस्करी की रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पुलिस टीम ने ग्रामीणों को इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की। साथ ही, गांव में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए, जिन पर इमरजेंसी सहायता के लिए शासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 108 (एम्बुलेंस), 112 (पुलिस इमरजेंसी), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर क्राइम), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1076 (सीएम हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) आदि अंकित थे।

अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया, ताकि वे इन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि जिले में महिला एवं बाल सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। यह अभियान उत्तर प्रदेश पुलिस की मिशन शक्ति एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज से इन कुरीतियों का पूर्ण उन्मूलन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *