गौशालाओं में युद्ध स्तर पर नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरा लगाए
संवेदनशीलता, विभागीय समन्वय से कार्य करें, स्थलीय निरीक्षण करें अधिकारी
बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित 50 लाख रुपए या उससे अधिक लागत के निर्माण परियोजनाओं, सड़क निर्माण, 50 लाख रुपए से कम लागत की निर्माण परियोजनाएं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, राज्य पोषण मिशन, पशुपालन विभाग के कार्यां व मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को संवेदनशील होकर व परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने व कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा। सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खराब सड़कों को ठीक करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्ट्रेट स्थित स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में 50 लाख रुपए या उससे अधिक लागत के निर्माण परियोजनाओं, सड़क निर्माण, 50 लाख रुपए से कम लागत की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया साथ ही पूर्ण रूप से निर्मित कार्यों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि महिला पीएसी के आवासीय भवनों का निर्माण 49.50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, जिसको जुलाई 2026 तक पूर्ण कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें तथा लंबित कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। धनराशि की अभाव में कोई भी निर्माण कार्य नहीं रुकना चाहिए। संबंधित विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान देकर शासन से धनराशि की मांग कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भूमि की अनुपलब्धता के कारण निर्माण कार्य नहीं रुकना चाहिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के कार्यां की समीक्षा करते हुए गौशालाओं में युद्ध स्तर पर नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए निर्देशित किया तथा ऐसी गौशालाएं जहां 30 से कम निराश्रित गौवंश संरक्षित हैं, उनको विस्तार करते हुए 100-100 की क्षमता वाले गौ आश्रय स्थल बनाने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की जिला अनुश्रवण पुस्तिका की नवम्बर 2025 तक के कार्यां की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार करने तथा सी व डी रैंकिंग प्राप्त अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिए तथा लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भेज कर जल्द से जल्द स्वस्थ कराने के लिए भी कहा। समीक्षा के दौरान पाया गत 6 माह में 80 प्रतिशत बच्चों को ठीक कराया गया है।
जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी के कार्यों को गति देने के लिए कहा साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि 15 ब्लॉकों में छूटे 3,31,058 कार्ड के सापेक्ष 5916 कार्ड अभी तक बनाए गए हैं। उन्होंने कार्यां में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति के कार्यां की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में बच्चों उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा मध्यान्ह भोजन की समय-समय पर जांच कराने के निर्देश दिए, वहीं राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गमत जिला पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान डीएम ने पुष्टाहार का वितरण समय से व मानकानुरूप कराने के लिए भी निर्देशित किया।
सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण कराएं तथा खराब सड़कों को ठीक कराएं। इस अवसर सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

