भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार।
जौनपुर। थाना सरपतहाँ पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम के विरुद्ध अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष सरपतहाँ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रदुम्मनमणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल ओम तिवारी व कांस्टेबल विरेंद्र चौहान की टीम ने रविवार सुबह 8:32 बजे पट्टीनरेन्द्रपुर चेकपोस्ट के पास से अभियुक्त को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दरोगा अहमद पुत्र रिजवान अहमद उर्फ रिज्जू, निवासी पट्टीनरेन्द्रपुर, थाना सरपतहाँ के रूप में हुई है। आरोप है कि अभियुक्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट Official – daroga babu Raja के माध्यम से धमकी भरे विवादित पोस्ट किए तथा भगवान श्रीराम के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए वीडियो व कमेंट साझा किए। इससे एक वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और क्षेत्र में रोष की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस ने मामले में मुकदमा संख्या 317/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(A), 299, 302 एवं 353(1)(C) में अभियोग पंजीकृत किया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

