15 विकास खण्डों पर भर्ती प्रक्रिया
15 विकास खण्डों पर भर्ती प्रक्रिया
बदायूँ । जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर से 02 दिवसीय एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड के द्वारा हो रही है आपके जिला बदायॅॅू में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती 15 विकास खण्डों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें सालारपुर, उझानी एवं कादरचौक म्याउॅ उसावॉ विकास खण्डों में 10 दिनों का रोजगार शिविर आयोजित किया जा चुका है जिसमें अभ्यर्थियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया 200 अभ्यर्थी आये और 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं प्रशिक्षण के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेन्टर सुेलाकुई अटक फार्म महादेवपुरम गली नम्बर 10 में जाना है और प्रशिक्षण उपरान्त सभी को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तैनात किया जाएगा शेष 10 विकास खण्डों में रोजगार शिविर किया जायेगा। जिन अभ्यर्थि...









