बदायूं।डीएम ने राफ्टिंग दल को झंडी दिखाकर किया रवाना
बदायूं।डीएम ने राफ्टिंग दल को झंडी दिखाकर किया रवाना
स्वच्छता व सशक्तीकरण का संदेश लेकर पहुंचा राफ्टिंग दल
बदायूँ । आल इण्डिया वुमेन राफ्टिंग दल सोमवार को बीएसएफ की महिला टीम, गंगा नदी में राफ्टिंग करती हुई भागीरथी घाट, कछला गंगा घाट पर पहुंची, जिसमें 20 महिला कार्मिक है और टीम की कमांडर उ0नि0 प्रिया मीणा है। यह अभियान बीएसएफ (गृह मंत्रालय) और एनएमसीजी (जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान है। जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कछला घाट से राफ्टिंग टीम का उत्साहवर्धन कर आगे के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया।
टीम के आगमन पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधि स्थानीय लोगों ने तिलक, फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उसके बाद भव्य महा गंगा आरती का आयोजन किया गया। सीमा सुरक्षा बल...









