Friday, December 19

बदायूं।डीएम ने किया टीएचआर इकाई का निरीक्षण

डीएम ने किया टीएचआर इकाई का निरीक्षण

बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को मिले उच्च गुणवत्ता का पुष्टाहार

बदायूँ । जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को टी0एच0आर0 (टेक होम राशन) इकाई, सिलहरी विकास खण्ड सालारपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा इकाई में बनाये जा रहे पुष्टाहार के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इकाई पर माह मई, जून 2024 का उत्पादन हो रहा है एवं इसके बाद माह-दिसम्बर 2024 का उत्पादन होना शेष है। जिलाधिकारी द्वारा उत्पादन में उपयोग हो रहे कच्चे माल के सम्बन्ध में राहुल कुमार, ब्लाक मिशन प्रबन्धक एवं इकाई पर कार्य कर रहीं समूह के सदस्यों से जानकारी ली तथा उच्च गुणवत्ता का उत्पादन कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित करने के निर्देश दिये। जुलाई से नवंबर माह 2024 तक का राशन नाफेड द्वारा सप्लाई किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों को आटा बेसन की बर्फी 650 ग्राम प्रत्येक माह में एक पैकेट दिया जाता है तथा ऊर्जा युक्त हलवा 06 माह से 6 वर्ष तक के कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को 925 ग्राम के पांच पैकेट एक माह में दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त दलिया व मूंग दाल का खिचड़ी गर्भवती व धात्री महिलाओं को 600 ग्राम एक माह में एक पैकेट दिया जाता है तथा इसके अतिरिक्त गर्भवती व धात्री महिलाओं को आटा बेसन की बर्फी का 975 ग्राम का एक पैकेट एक माह में दिया जाता है। टेक होम राशन कि जनपद में 6 यूनिट है। प्रत्येक यूनिट से दो या तीन विकास खण्डो के आंगनबाड़ी केदो के लिए पुष्टाहार बनता है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला मिशन प्रबन्धक मो0 अवैस सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) दीपमाला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *