आजमगढ़।निजामाबाद के परसहा बाजार में चोरी की घटना से लोगों में दहशत ।
निजामाबाद के परसहा बाजार में चोरी की घटना से लोगों में दहशत ।
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी में पड़ने वाले दद्दन नगर परसहा बाजार में बीती रात चोरों ने सात जगह ताला तोड़ने का प्रयास किया ।जिसमें से चार जगह चोरी करने में सफल हुए। चोरी की घटना लोगों में दहशत है। निजामाबाद थाने के फरिहा पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले दद्दन नगर परसहा बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने धीरज सिंह के मकान में घर के मेन गेट के चैनल का ताला तोड़कर अज्ञात घर में घुस गये । और लूट पाट की । आभूषण वगैरह उठा ले गए। उसी रात विजय यादव के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे लेकिन कुछ नहीं पाए ।वहीं दराज के अंदर रखा लैपटॉप छोड़ दिए l गोवर्धन सेठ के ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखा 1500 के आसपास कैश चोरी कर उठा ले गए ।राम सिंह के आदर्श मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी कैमरा तोड़...








