Wednesday, December 17

जैनपुर।गुमशुदा युवती का नहर में बहता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

गुमशुदा युवती का नहर में बहता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव से गुमशुदा युवती का शव नहर में बहता हुआ मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई परिवार में कोहराम मच गया मृतका के पिता श्रीराम पुत्र रामसरन ने बताया कि उसकी पुत्री आरती (20) मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसका उपचार बनारस के एक अस्पताल से चल रहा था।

मंगलवार को घर से गायब हो गई थी युवती 

बीते मंगलवार को आरती घर वालों से बिना कुछ बताये गायब हो गयी थी। परिवार वाले गांव के आस-पास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन में लगे थे। गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव के पास नहर में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त आरती के रूप में की।

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नहर में शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुये शव को अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के अनुसार युवती विक्षिप्त थी जिसकी दवा चल रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *