Tuesday, December 23

आजमगढ़।निजामाबाद के परसहा बाजार में चोरी की घटना से लोगों में दहशत ।

निजामाबाद के परसहा बाजार में चोरी की घटना से लोगों में दहशत ।

आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी में पड़ने वाले दद्दन नगर परसहा बाजार में बीती रात चोरों ने सात जगह ताला तोड़ने का प्रयास किया ।जिसमें से चार जगह चोरी करने में सफल हुए। चोरी की घटना लोगों में दहशत है। निजामाबाद थाने के फरिहा पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले दद्दन नगर परसहा बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने धीरज सिंह के मकान में घर के मेन गेट के चैनल का ताला तोड़कर अज्ञात घर में घुस गये । और लूट पाट की । आभूषण वगैरह उठा ले गए। उसी रात  विजय यादव के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे लेकिन कुछ नहीं पाए ।वहीं दराज के अंदर रखा लैपटॉप छोड़ दिए l गोवर्धन सेठ के ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखा 1500 के आसपास कैश चोरी कर उठा ले गए ।राम सिंह के आदर्श मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। जिसमें एक चोर का फुटेज DVR में कैद हुआ है l अमित ज्वेलर्स का ताला तोड़ने में नाकाम रहे l पारस मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर घुसे लेकिन मौके से कुछ चुराने में असफल रहे। बाजार में स्थित जायसवाल जनरल स्टोर का भी ताला तोड़ने में नाकाम रहे l बाजार सहित आस -पास के लोगों में चोरी की घटनाओं से काफी दहशत व्याप्त है l चोरी की सूचना मिलते ही आज शुक्रवार को सुबह दस बजे चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार मय हमराह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए ।और मेडिकल स्टोर से DVR में कैद हुई वीडियो को लेकर चले आए। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कोई सुराख मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *