Tuesday, December 23

बदायूं।15वें वित्त आयोग की धनराशि से जनपद में होंगे विकास कार्य

15वें वित्त आयोग की धनराशि से जनपद में होंगे विकास कार्य

बदायूँ: । जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से विभिन्न अवस्थापना व विकास कार्य के प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराए जाएं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि अलग-अलग नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में मशीनों आदि के क्रय के लिए अलग-अलग दरें नहीं होनी चाहिए। इसका सभी अधिशासी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं तथा अपने कार्यालय में आमजन की शिकायतों को सुनकर उसका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान विभिन्न नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों के लिए बनाई गई वीडियो को देखा। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से उनके क्षेत्र अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों को बनाकर गैप एनालिसिस करने के निर्देश भी दिए।अपर जिलाधिकारी प्रशासन व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अरुण कुमार ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की धनराशि से नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में सीसी रोड, फ्लड लाइटिंग, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु पीसीसी पोल आदि विकास कार्य होंगे वहीं कुछ नगर पंचायतों में स्काई लिफ्ट आदि मशीनों के क्रय किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *