
मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में परिवार नियोजन की विधियां अपनाने वालो को किया गया किटो का वितरण
आजमगढ़ / स्थानीय ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के सभी विधियों का प्रयोग करने वालों किट का वितरण कर सम्मानित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर द्वारा तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने स्मार्ट सम्मेलन में परिवार नियोजन के सभी विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में आयें आशा एवं प्रतिभा गियो को परखा और उनसे पूछताछ किया। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के संसाधनों को जन जन तक पहुंचाना का है। अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के संसाधनों का उपयोग करें।कार्यक्रम में परिवार नियोजन के सभी विधियों का पालन करने वालों को किट देकर सम्मानित किया गया। मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में आशा एवं सीएचओ को घर घर जाकर टीबी के मरीजों को टीबी को खोज कर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में आशा एवं सी एच ओ मौजूद रहे। इसी क्रम में जमालपुर काजी , चकियाइ बेसमपुर, लखखमन पुर में भी मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन किया गया। और लोगों को प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में वी०पी०एम० देवांश गौड़ ,सुनील कुमार मौर्या, अवधेश कुमार, डाक्टर विनोद, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे ।
