प्रयागराज।प्रदेश सरकार में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सपरिवार लगाई त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी।
प्रदेश सरकार में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सपरिवार लगाई त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी।
प्रयागराज /उपेन्द्र पांडे /विजय कुमार मिश्रा।
महाकुंभ पर्व का पावन शुभारंभ हुआ। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति की मध्य रात्रि में प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता का अनूठा संगम है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति की महान परंपरा को सशक्त करते हुए विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करेगा। संतों और श्रद्धालुओं के आगमन से प्रयागराज की गरिमा और महिमा और बढ़ गई ...








