
देवगांव पुलिस ने साईबर ठगी के तीस हजार रुपए वापस कराया।
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देवगाँव पुलिस द्वारा साइबर ठगी के 30000 रूपये वापस कराया गया।
08 मई 2022 को आवेदक प्रवीण कन्नौजिया पुत्र मोतीलाल कन्नौजिया निवासी करियागोपालपुर थाना देवगाँव द्वारा प्रार्थना पत्र बाबत् आवेदक द्वारा अपने परिचित को फोन पे के माध्यम से 30000 रूपये स्थानान्तरित करते समय किसी अज्ञात् व्यक्ति के नम्बर पर रूपये स्थानान्तरित कर दिया गया। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में साइबर टीम थाना देवगांव द्वारा शिकायतकर्ता से साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात व्यक्ति का खाता फ्रीज कराया गया तथा बैंक से अज्ञात् व्यक्ति का विवरण प्राप्त करने पर नाम पंकज जनपद अम्बेडकर नगर का होना पाया गाय। जिससे वार्ता कर आवेदक के 30000 रूपये उसके खाते में वापस कराया गया। रुपया बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 चित्रांशू मिश्रा व म0उ0नि0 आकांक्षा पाण्डेय ,कम्प्यू0आप0 नवीन कुमार वर्मा का0 विपिन यादव म0आ0 प्रियंका कुशवाहा म0आ0 सुषमा यादव शामिल रहे।
