
विदेशियों ने भी किया महाकुंभ में स्नान
प्रयागराज / उपेंद्र पांडे/विजय कुमार मिश्रा
आस्था के महाकुंभ में इस बार बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचे है जिन्होंने आज कुंभ में स्नान भी किया इस दौरान इतने बड़े कुंभ को देख विदेशी पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे थे जिन्होंने बताया कि सात समुंदर पार महाकुंभ की चर्चा होती है जिसे एक देखने के लिए वह लालायित थे आज उन्हें यहां आने का और महाकुंभ को बेहद करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने स्नान करने के बाद जय गंगा मैया के नारे भी लगाए जहां एक ओर विदेशी पर्यटक कुंभ का जमकर आनंद उठा रहे वही दूसरी ओर स्थानीय लोग विदेशी पर्यटको को अपने बीच पाकर बेहद आनंदित है ।
तुर्की से आई मुस्लिम महिला ने भी किया कुंभ स्नान
इस बार महाकुंभ में देश की गंगा जमुनी तहजीब का नजारा उस समय देखने को मिला जब मुस्लिम देश तुर्की से आई एक मुस्लिम महिला ने भी कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई इस दौरान महिला पर्यटक ने बताया कि उसका सपना साकार हो गया वह वर्षों से इस दिन की प्रतिक्षा कर रही थी कि कब कुंभ में जाने को मौका मिले।
इस बार तुर्की की निवासी पिनार ने भी महाकुंभ में हिस्सा लिया और भारतीय संस्कृति तथा परंपराओं से खुद को परिचित किया। इस दौरान पिनार ने संगम में स्नान किया, तिलक लगाया। पिनार ने बताया कि उन्होंने महाकुंभ के बारे में अपने दोस्तों से सुना था और भारत आकर इसे देखने की इच्छा काफी समय से थी, उन्होंने इसे दिव्य और भव्य बताया।

