बलिया।नवनिर्मित कस्तूरबा विद्यालय के पास नहीं है जाने का रास्ता
नवनिर्मित कस्तूरबा विद्यालय के पास नहीं है जाने का रास्ता
4 करोड़ की लागत से बन रहा है विद्यालय. बीईओ बोले रास्ते को लेकर किसानों से बातचीत चल रही है।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है नगर पंचायत नगर के वार्ड नंबर 14 ब्रह्मानपुरा में चार करोड रुपए की लागत से अकैडमी ब्लॉक और हॉस्टल का निर्माण हो रहा है विद्यालय तक पहुंचाने का कोई उचित मार्ग नहीं है भवन के चारों तरफ किसानों की कृषि भूमि है उत्तर दिशा में स्थित एट भत्ते के रास्ते से ही निर्माण सामग्री लाई जा रही है यह एक ऊंची कृत विद्यालय होगा इसमें नवीन से 12वीं तक की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी विद्यालय में लाइब्रेरी लाइव और कंप्यूटर की सुविधा होगी छात्रों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था होगी कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस काम के सफल संचालन में दिन-रात जुटी हुई है. खंड...









