
उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का दिल्ली के अस्पताल में निधन महकमे में दौड़ी शोक की लहर
बदायूं / उत्तराखंड में तैनात आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया वर्ष 2004 के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के निवासी है किंतु सर्विस के बाद वह सपरिवार उत्तराखंड में बस गए थे अपनी सेवाओं के दौरान पुलिस विभाग के कई महत्वपूर्ण पर अपनी सेवाएं प्रदान करके पुलिस का गौरव बढ़ाने का कार्य किया आज उनके निधन की सूचना पर उत्तराखंड के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई ।
उत्तराखंड की नौकरशाही के लिए स्तब्ध कर देने वाली खबर आई है। उत्तराखंड बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आईजी (महानिरीक्षक) केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मैक्स अस्पताल दिल्ली में अंतिम सांस ली। वह करीब 47 वर्ष के थे। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यातायात निदेशक और होमगार्ड्स की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। दून में यातायात व्यवस्था की चुनौती दूर करने के लिए उन्होंने कई प्लान तैयार किए और उन्हें धरातल पर उतारा। वर्तमान में वह आईजी प्रशिक्षण पद पर तैनात थे।

