Sunday, December 14

उत्तर प्रदेश

बदायूँ।राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 49071 वादों का निस्तारण ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 49071 वादों का निस्तारण । बदायूँ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा आज  जनपद बदायूँ में समय पूर्वान्ह 10ः30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।  विवेक संगल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा जनपद न्यायालय, बदायूँ परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित करके राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय लोक कल्याणकारी दिवस के रूप में आयोजित किया जाना चाहिए एवं समस...

शाहजहांपुर।राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 139518 वादों का निस्तारण किया गया।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 139518 वादों का निस्तारण किया गया। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन कुल 08 पुराने वादों का निस्तारण किया गया। प्राचीनतम श्रेणी के वादो में अपर सिविल जज सी0डि0/ए0सी0जे0एम कक्ष संख्या 20 श्रीमती अवंतिका प्रभाकर द्वारा वर्ष 1993 के (बत्तीस वर्ष) पुराने के 03 वाद, वर्ष 1996 के (29 वष) पुराना 01 वाद, सिविल जज जू0डि0 कोर्ट संख्या 18 श्रीमती हिना कौसर द्वारा वर्ष 2012 (तेरह वर्ष) पुराने 01 वाद, सिविल जज जू0डि0 तिलहर श्री सुमित गुप्ता प्रथम द्वारा पाॅच वर्ष पुराने 03 वादों का निस्तारण किया गया।  राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला कारागार के बंदीगण, राजकीय बालगृह (षिषु एवं बालक) द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की स्टाॅल लगाकर प्रदर्षनी लगाई गयी। न्यायालय में विचाराधीन वादों में जनपद एवं सत्र न्यायाधीष  वि...

शाहजहाँपुर।थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा कूटरचित आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जनपद के थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा कूटरचित आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से कूटरचित आधार कार्ड /जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 नफर अभियुक्त को भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार।       दिनांक 12.12.2025 को उपजिलाधिकारी जलालाबाद  को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पल्हरई, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर में कोटेदार  आरती देवी पत्नी गुड्डू राठौर के घर पर उनके पति गुड्डू राठौर द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर किसी अन्य व्यक्ति की पहचान (आईडी) का दुरुपयोग कर कूटरचित आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं तथा उक्त फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कोटा राशन का भी अनुचित लाभ लिया जा रहा है। ...

लखनऊ।पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक। उपेन्द्र कुमार पांडेय  लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन की अंतिम समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी, लेकिन तय समय तक पंकज चौधरी के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके चलते उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रस्तावक बने। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्...

बलिया। एआरपी के 65 पदों पर लिखित परीक्षा, 43 अभ्यर्थी माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई

उत्तर प्रदेश, बलिया
एआरपी के 65 पदों पर लिखित परीक्षा, 43 अभ्यर्थी माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई संजीव सिंह बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश पर 8 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एआरपी के 65 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई। पंजीकृत 68 में से 50 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।नामित समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 20% वैलिडेशन के बाद परीक्षाफल जारी किया। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 43 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 7 अनुत्तीर्ण रहे।सफल उम्मीदवार 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे विकास भवन पहुंचकर माइक्रो टीचिंग देंगे। इसमें सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे। विषयवार सफल सूची जारी हो चुकी है...

जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बैठक सम्पन्न।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बैठक सम्पन्न। जौनपुर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम तथा बढ़ी हुई अवधि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलेक्टेबल एवं नॉन-कलेक्टेबल फॉर्म के डिजिटाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र बदलापुर, शाहगंज, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मडियाहू, जाफराबाद एवं केराकत में 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि जौनपुर ...

जौनपुर।मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार चोरी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद खुटहन (जौनपुर)। थाना खुटहन पुलिस टीम ने चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 13 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर वन भोकरा मार्ग से चन्द्रभान यादव उर्फ करिया निवासी ग्राम रुस्तमपुर थाना खुटहन तथा गोलू यादव उर्फ सचिन निवासी ग्राम लखरईया थाना सरपतहाँ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त एक काली रंग की बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक से जा रहे थे। पुलिस के अनुसार ग्राम घुघुरी निवासी अमन गौतम ने 1 दिसंबर की शाम पटैला बाजार में किराने की दुकान से सामान खरीदते समय मोबाइल चो...

जौनपुर।चेयरमैन के घर फायरिंग मामले में 4 गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी शामिल

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
चेयरमैन के घर फायरिंग मामले में 4 गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी शामिल अवैध असलहा, कारतूस व तीन चोरी की बाइक बरामद मछलीशहर (जौनपुर)। नगर पंचायत मछलीशहर के अध्यक्ष अभय जायसवाल उर्फ सूरज के घर पर जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मछलीशहर पुलिस व एसओजी गामा टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बाल अपचारी सहित चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस तथा तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बताया गया कि 23 फरवरी 2025 की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने चेयरमैन के घर पर तीन राउंड फायरिंग की थी। उस समय चेयरमैन घर के अंदर मौजूद थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस संबंध में थाना मछलीशहर में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। अपर पुल...

बलिया ।मनगरा में मकर संक्रांति महोत्सव को लेकर योजना बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बलिया
नगरा में मकर संक्रांति महोत्सव को लेकर योजना बैठक सम्पन्न रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा (बलिया) । आगामी मकर संक्रांति महोत्सव (खिचड़ी मेला) को भव्य रूप में आयोजित किए जाने को लेकर आज डाक बंगला, नगरा में एक महत्वपूर्ण योजना बैठक सम्पन्न हुई। तय किया गया कि इस वर्ष मकर संक्रांति पर लगने वाला खिचड़ी मेला ददरी मेला की तर्ज पर भव्य और आकर्षक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। बैठक में मेले की रूपरेखा, व्यवस्थाओं, सुरक्षा, साफ-सफाई, पार्किंग, स्टॉल व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने मेला को सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे— चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत नगरा  उमाशंकर राम, भाजपा जिला महामंत्री  आलोक शुक्ला,  अरविंद नारायण सिंह,  निर्भय प्रकाश,  रामकरण सिंह,  समरजीत सिंह, ...

बलिया।14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न ।

उत्तर प्रदेश, बलिया
14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न ।  संजीव सिंह बलिया।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्...