Friday, December 19

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर।प्रांजल के बल्ले ने आर्ट इलेवन को दिलाई तूफानी जीत

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्रांजल के बल्ले ने आर्ट इलेवन को दिलाई तूफानी जीत मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने किया ट्रॉफी वितरण शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में विगत 19 नवंबर से चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का भव्य समापन आज कॉलेज के प्लेग्राउंड पर हुआ। प्लेग्राउंड का नजारा एवं दर्शकों का रोमांच आज अपनी पराकाष्ठा पर था। समापन में लीग का अंतिम एवं फाइनल मैच श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की टीम एसएसएमवी-11 तथा स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम आर्ट-11 के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका पाने वाली एसएसएमवी-11 ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन स्कोर किए। जवाबी पारी में मैदान पर उतरी आर्ट-11 ने धुआंधार एवं ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। टीम ने महज 7.4 ओवर में केवल 1 विकेट खोते हुए 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। लिहाजा एसएसएमवी-11 रनर अप रही। टीम के कुशल एवं आक्रामक बल्ल...

भदोही।जर्जर कदम पुलिया को बड़ी पुलिया बनाने की मांग।

उत्तर प्रदेश, भदोही
जर्जर कदम पुलिया को बड़ी पुलिया बनाने की मांग।  भदोही / राजनारायण यादव  भदोही जिला के सुरियावां विकास खण्ड के बदलीपुर में नहर के दोनों तरफ बस्ती उत्तर तरफ पटेल प्रजापति ब्राह्मण शर्मा मौर्य की बस्ती व दूसरी तरफ दलित बस्ती है । ग्रामीणों के सहयोग से 20 वर्ष पूर्व नहर पर छोटी पुलिया बनाई गई थी जिसपर पैदल व साइकिल मोटर सायकिल से आना जाना होता रहा अब बनी हुई पुलिया भी छतिग्रस्त हो गयी है। जिससे आने जाने में भारी परेशानी होती है ग्रमीणों का कहना है कि फोरव्हीलर गाड़ी को बस्ती में लाने के लिए देवदासपुर नहर के पुलिया से नहर की पटरी होते हुए लाना पड़ता है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस लिए बदलीपुर के उक्त बस्ती के सामने बिभाग से पुलिया बनाने की मांग किया है । जब कि चकचन्दा कशिया पुर मार्ग पर बदली पुर में गांव के पूर्वी छोर पर पुलिया बनी है लेकिन उस पुलिया से गांव में फोरव्हीलर से सी...

जौनपुर।स्थगन आदेश के बावजूद कब्जेदारी, अब पुलिस पर मिलीभगत का आरोप पीड़ित ने कहा, हमें ही थाने में बैठा लिया

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
स्थगन आदेश के बावजूद कब्जेदारी, अब पुलिस पर मिलीभगत का आरोप पीड़ित ने कहा, हमें ही थाने में बैठा लिया जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम औंका में उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद विवादित भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। अब पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। ग्राम औंका की आराजी संख्या 995 को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्या 23387 विचाराधीन है, जिस पर न्यायालय ने स्पष्ट स्थगन आदेश जारी किया है। इसके बावजूद गांव के रतीराम पुत्र रामकुबेर, दिवाकर पुत्र महेन्द्र, रत्नाकर पुत्र सुरेश और महेन्द्र पुत्र बाबूराम पर ज़बरन कब्जेदारी और डराने-धमकाने का आरोप है। प्रार्थी वीरेन्द्र कुमार यादव का आरोप है कि विवादित भूमि के पास उनके सहन से सटकर गोबर और कूड़ा फेंककर दबंगई की जा रही है। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। दो बार प्रशा...

बलिया।भक्ति भाव से बोले ‘भो’, भोलेनाथ दे देते हैं वरदान : डॉ. रागिनी।

उत्तर प्रदेश, बलिया
भक्ति भाव से बोले ‘भो’, भोलेनाथ दे देते हैं वरदान : डॉ. रागिनी।  डॉ. रागिनी मिश्रा ने श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया महादेव की सरलता का संदेश  भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बहोरापुर के ग्रामीण   लकड़ी की लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में कराया गया उत्पन्न   संजीव सिंह बलिया।नगरा: पिपरा पट्टी बहोरापुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार की संध्या भक्ति रस में डूबी रही। कथा मंच पर जैसे ही मानस मंदाकिनी रागिनी सरस्वती (डॉ. रागिनी मिश्रा) ने कथा प्रवचन का शुभारंभ किया, वैसे ही श्रोता भावविभोर हो उठे। उनके मधुर स्वर, सधी हुई वाणी और शास्त्रीय शैली में किए गए भावपूर्ण व्याख्यान ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया। डॉ. रागिनी ने भगवान शंकर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भोलेनाथ केवल देवों के देव नहीं, बल्कि सभी ...

बदायूँ।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 153 जोड़ों को विवाह सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बदायूं
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 153 जोड़ों को विवाह सम्पन्न बदायूँ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सोमवार को संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला, दातागंज में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड दातागंज, विकासखंड म्याऊं, विकासखंड उसावा एवं विकासखंड समरेर तथा नगर निकाय उसावा, अलापुर उसैहत एवं दातागंज के जोड़े सम्मिलित हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 145 हिंदू तथा 8 मुस्लिम सहित कुल 153 जोड़ों का विवाह एवं निकाह संपन्न हुआ। राजीव कुमार सिंह दातागंज विधायक एवं सभापति प्रतिनिधित विधायन समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।       मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना अंतर्गत सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जोड़ों के धार्मिक रीति रिवाज के अनु...

शाहजहांपुर।शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए बीएसए ने बच्चों को सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए बीएसए ने बच्चों को सम्मानित किया। शाहजहांपुर। योगेंद्र  बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर दिव्या गुप्ता द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय शाहमतगंज गौटिया के बच्चों को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया। सम्मान की इस अनूठी पहल के बारे में बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया की शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों के फोटो संबंधित विद्यालय द्वारा आकर्षक ढंग से कार्यालय में डैशबोर्ड पर लगाए जाते हैं। तत्पश्चात संबंधित बच्चों को सम्मानित किया जाता है।उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग शाहजहांपुर द्वारा संचालित परिवर्तन और संकल्प समूह के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों का आवाहन किया कि अपने-अपने विद्यालयों में शासन की मंशानुसार कार्यों को उत्कृष्टता के साथ कराए जिसका लाभ शैक्षिक एवं सामाजिक दृष्टि ...

जौनपुर।औकां ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय की बाउंड्री वॉल धराशाई, गुणवत्ता पर सवाल

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
औकां ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय की बाउंड्री वॉल धराशाई, गुणवत्ता पर सवाल जौनपुर। विकास खण्ड बक्शा के ग्राम पंचायत औकां में बने पंचायत सचिवालय का निर्माण शुरू होते ही नींव धराशाई हो गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कार्य के दौरान ही ग्राम पंचायत सचिव रविशंकर यादव को कई बार सूचना दी गई थी कि निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग हो रही है और दीवार में ठीक से मसाला नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद सचिव और ग्राम प्रधान ने मामले को नज़रअंदाज़ किया। आरोप है कि दोनों की मिलीभगत से उनके खास ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया गया और निर्माण पूरी तरह खराब होने के बावजूद भुगतान भी कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि ग्राम सभा में हुए अधिकतर निर्माण कार्यों की यही स्थिति है—गुणवत...

बलिया।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न

आजमगढ़, बलिया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न  संजीव सिंह बलिय।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, शिक्षकों की समस्याओं—विशेषकर स्थानांतरण, पदोन्नति, लंबित वेतनमान और सेवा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों—पर राज्य स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से पहुँचाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजने का निर्णय लिया। बैठक मे...

बलिया।प्रदेश नेतृत्व की अपील पर अटेवा, बलिया द्वारा पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्य स्मृति में “पेंशन संकल्प दिवस” आयोजित

उत्तर प्रदेश, बलिया
प्रदेश नेतृत्व की अपील पर अटेवा, बलिया द्वारा पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्य स्मृति में "पेंशन संकल्प दिवस" आयोजित   संजीव सिंह बलिया।प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पेंशन बचाओ मंच अटेवा, बलिया द्वारा कम्पनी बाग(चन्द्रशेखर उद्यान), बलिया में आज दिनाँक 07-12-2025 को सायं 5 बजे पेंशन शहीद डॉ राम आशीष सिंह जी की पुण्य स्मृति में "पेंशन संकल्प दिवस" के रूप में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से उपस्थित सैकड़ो अटेवियन्स साथियों ने पेंशन शहीद स्व०रामशीष जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और कैंडल जलाकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      उल्लेखनीय है कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु 07 दिसम्बर 2016 को लखनऊ में अटेवा के बैनर तले आयोजित विधानसभा घेराव-प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से किये गये लाठीचार्ज में जनपद कुशीनगर के शिक्षक डा राम आशीष सिंह की मृत...

लखनऊ।जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर आबकारी विभाग व अग्निशमन विभाग की संयुक्त चेकिंग।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर आबकारी विभाग व अग्निशमन विभाग की संयुक्त चेकिंग। लखनऊ।जिला आबकारी अधिकारी तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा मयस्टाफ़ थाना विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग, रोहतास प्रेसिडेंशियल के रेस्टोरेंट बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई। सभी बार संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों को क्रियाशील रखने तथा फायर एग्जिट को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए। बार, क्लब एवं रेस्टोरेंट का चेकिंग अभियान के अंतर्गत अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज, लखनऊ के द्वारा दा चेरी ट्री, फोशो, चरण प्लाजा की अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की चेकिंग की गई एवं उपस्थित स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया  विवेक सिंह...