शाहजहांपुर।प्रांजल के बल्ले ने आर्ट इलेवन को दिलाई तूफानी जीत
प्रांजल के बल्ले ने आर्ट इलेवन को दिलाई तूफानी जीत
मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने किया ट्रॉफी वितरण
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में विगत 19 नवंबर से चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का भव्य समापन आज कॉलेज के प्लेग्राउंड पर हुआ। प्लेग्राउंड का नजारा एवं दर्शकों का रोमांच आज अपनी पराकाष्ठा पर था। समापन में लीग का अंतिम एवं फाइनल मैच श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की टीम एसएसएमवी-11 तथा स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम आर्ट-11 के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका पाने वाली एसएसएमवी-11 ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन स्कोर किए। जवाबी पारी में मैदान पर उतरी आर्ट-11 ने धुआंधार एवं ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। टीम ने महज 7.4 ओवर में केवल 1 विकेट खोते हुए 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। लिहाजा एसएसएमवी-11 रनर अप रही। टीम के कुशल एवं आक्रामक बल्ल...
