Thursday, December 18

Author: Satyarath Staff

शाहजहांपुर।प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन शाहजहांपुर: योगेंद्र यादव  उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है, जिसका देश के सकल दुग्ध उत्पादन में लगभग 16 प्रतिशत योगदान है। प्रदेश में संगठित क्षेत्र द्वारा मार्केटेबल सरप्लस दुग्ध का लगभग 10 प्रतिशत दुग्ध ही प्रसंस्कृत किया जा रहा है, जबकि भारत का औसत दुग्ध प्रसंस्करण लगभग 17 प्रतिशत है। प्रदेश में दुग्ध प्रसंस्करण की क्षमता एवं दुग्ध के मार्केटेबल सरप्लस की मात्रा में बड़ा अन्तर विद्यमान है, जिसका दोहन करने के लिये इस क्षेत्र में नवीन उद्योगों में निवेश की प्रचुर सम्भावना है। बदलते परिवेश में जहाँ एक ओर जनमानस सन्तुलित पोषण की आवश्यकताओं के प्रति सजग है एवं लोगों की प्रयोज्य आय (क्पेचवेंइसम पदबवउम) में वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर दुग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धित उत्पादों के वि...

भारत ने बनाया बड़ा रक्षा कीर्तिमान, DRDO ने 800 किमी/घंटा की रफ़्तार पर सफल रॉकेट-स्लेड टेस्ट किया

दिल्ली, राष्ट्रीय
भारत ने बनाया बड़ा रक्षा कीर्तिमान, DRDO ने 800 किमी/घंटा की रफ़्तार पर सफल रॉकेट-स्लेड टेस्ट किया नई दिल्ली। भारत ने स्वदेशी रक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। DRDO ने लड़ाकू विमान के इजेक्शन (भागने) सिस्टम का हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें 800 किमी प्रति घंटा की नियंत्रित गति पर कैनोपी टूटने से लेकर पायलट की सुरक्षित रिकवरी तक सभी अहम सुरक्षा पैरामीटर सफल रहे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस उपलब्धि के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसी उन्नत टेस्टिंग क्षमता देश में ही मौजूद है। यह परीक्षण चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) के रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (RTRS) सुविधा में किया गया। इसमें LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) के आगे के हिस्से को डुअल-स्लेड सिस्टम पर कई रॉकेट मोटर्स की मदद से ...

चंडीगढ़ में गैंगवार की आंच तेज—लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ब्रार के बीच टकराव के बीच पैरी की हत्या पर नए आरोप उभरे

दिल्ली
चंडीगढ़ में गैंगवार की आंच तेज—लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ब्रार के बीच टकराव के बीच पैरी की हत्या पर नए आरोप उभरे दिल्ली।चंडीगढ़ में सेक्टर-26 के टिंबर मार्केट में सोमवार रात हुई इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या के बाद मामला और गर्म हो गया है। हत्या के 24 घंटे के भीतर विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ब्रार का एक कथित ऑडियो संदेश सामने आया है, जिसमें उसने लॉरेंस बिश्नोई पर पैरी को “झांसे में बुलाकर मरवाने” का गंभीर आरोप लगाया है। यह दावा उस फेसबुक पोस्ट के बाद आया है, जिसमें पैरी की हत्या को दुबई में मारे गए सिप्पा की मौत का बदला बताया गया था। दोनों दावों की पुलिस सत्यता जांच रही है। पुलिस के अनुसार पैरी को उसके ही साथ बैठे व्यक्ति ने SUV में पहली गोली मारी और थोड़ी दूर पीछे चल रहे वाहन में आए हमलावर ने दोबारा फायरिंग कर उसकी मौत सुनिश्चित की। मौके से 10 से अधिक खोखे मिले हैं। वारदात में इस्...

बदायूँ।31 दिसम्बर तक चलेगा टीका उत्सव

उत्तर प्रदेश, बदायूं
31 दिसम्बर तक चलेगा टीका उत्सव छूटे बच्चों को टीका लगवाने हेतु किया जायेगा पे्ररित जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीका जरूरी बदायूँ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसम्बर माह में टीका उत्सव मनाया जायेगा। 01 से 31 दिसम्बर 2025 तक मनाये जाने वाले टीका उत्सव मे नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को टीके लगाये जायेगे। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामेशवर मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस टीका उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ समाज और अपने बच्चों को स्वस्थ्य बनाने के लिए टीकाकरण करायें।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अपने आसपास ऐसे बच्चों को चिन्हित करें, जो टीकाकरण से छूट गए हैं, उनके अभिभावकों को टीका लगवाने के लिए पे्ररित करें। टीकाकरण कई गंभीर व जानलेवा बीमारियों से बचाव की कुंजी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बदायूँ द...

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में रेडक्रास ने की सहभागिता ।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में रेडक्रास ने की सहभागिता । शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की प्रदेश स्तर पर आयोजित भगदड़ मॉकडील वीडियो कॉन्फ्रेसिंग क्राउड मैनेजमेंट समन्वय मीटिंग वाइस चेयरमैन/लेफ्टिनेंट जर्नल  योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसको जनपद शाहजहांपुर स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सिथत अरविन्द कुमार अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त के नेतृत्व में उनके कार्यालय में प्रतिभागियों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के दिषानिर्देष के अनुपालन में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा० विजय जौहरी ने प्रतिभाग के उपरान्त विस्तत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष के विभिन्न जनपदों में विषाल धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं खेल-कूद आदि कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं , साधु सन्...

शाहजहांपुर।स्वामी असंगानन्द को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
स्वामी असंगानन्द को दी गई श्रद्धांजलि शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  मुमुक्षु शिक्षा संकुल में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुमुक्षु आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। ज्ञात हो कि स्वामी जी 90 वर्ष की अवस्था में ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विगत सोमवार को अपरान्ह 1:00 बजे अपने पार्थिव शरीर को त्यागकर ब्रह्मलीन हो गए थे। स्वामी असंगानंद मुमुक्षु आश्रम के अंतर्गत संचालित दैवी संपद संस्कृत ब्रह्मचर्य महाविद्यालय के पुरातन छात्र भी रहे थे। पूज्य स्वामी जी 9 वर्ष की अवस्था में मुमुक्षु आश्रम से जुड़े थे। श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ जयशंकर ओझा, डॉ मेघना मेहंदीरत्ता, डॉ अमीर सिंह यादव, डॉ आदेश कुमार पांडेय,...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने विकास भवन एवं तहसील सदर में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने विकास भवन एवं तहसील सदर में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में जनपद मे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास भवन के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कार्यालय एवं सदर तहसील में चल रहे एस.आई.आर. से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं के डिजिटाइजेशन की स्थिति, मैपिंग तथा मतदाता सूची अद्यतन की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि अब जो भी फॉर्म आने हैं उन्हें 4 दिसंबर से पहले प्राप्त कर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य...

शाहजहाँपुर।जनपद के बैंक प्रबंधकों के साथ साइबर सुरक्षा गोष्ठी आयोजित — वित्तीय साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस–बैंक समन्वय को मिली नई मजबूती।         

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जनपद के बैंक प्रबंधकों के साथ साइबर सुरक्षा गोष्ठी आयोजित — वित्तीय साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस–बैंक समन्वय को मिली नई मजबूती।                    शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव   पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम , साइबर थाना/साइबर सेल के अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, तथा सभी प्रमुख बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। इस गोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, बैंक–पुलिस समन्वय को सुदृढ़ करना तथा वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम के प्रभावी उपायों पर संयुक्त रणनीति बनाना रहा। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि साइबर अपराध आज का सबसे बड़ा वित्त...

शाहजहांपुर में यातायात माह समापन समारोह संपन्न, उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों व पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर में यातायात माह समापन समारोह संपन्न, उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों व पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को दिया बढ़ावा, शिक्षकों व नागरिकों से अनुशासन अपनाने की अपील  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद की पुलिस लाइन में यातायात माह समापन समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने यातायात जागरूकता माह के दौरान उत्कृष्ट सहभागिता व सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में वीडीएफ स्कूल, एस.के. पब्लिक स्कूल, जी.आई.सी. स्कूल, आकांक्षा स्कूल, जनता इंटर कॉलेज तथा सुदामा स्कूल सहित अनेक विद्यालयों को यातायात जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिक...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के नवें मुकाबले में जीत साइंस इलेवन के नाम

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के नवें मुकाबले में जीत साइंस इलेवन के नाम शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में नवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम साइंस-11 तथा स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम एसडीएस-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस एसडीएस-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एसडीएस-11 की टीम 16 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 95 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी। साइंस-11 की टीम ने जवाबी पारी में धुंआधार प्रदर्शन करते हुए मात्र 6.5 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाकर जीत अपने नाम करते हुए मैच को समाप्त कर दिया। 19 गेंदो पर 6 छक्के और 3 चौके जड़कर 55 रन बनाने वाले साइंस-11 के जुझारू खिलाड़ी डॉ अंकित अवस्थी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। डॉ आलोक कुम...