शाहजहांपुर।चन्द्रा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का काटा हंगामा ।
चन्द्रा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का काटा हंगामा ।
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जनपद के रोजा आदर्श नगर कॉलोनी स्थित चन्द्रा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही और अवैध उपचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर मौके पर पहुंच गए
मिली जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार गुप्ता को पेट दर्द की शिकायत पर उनके परिजन दिनांक 28 अक्टूबर की सुबह चन्द्रा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि वे मरीज को डॉ. मुनीश चन्द्र को दिखाने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद डॉ. आशीष अग्रवाल, जो कि बीडीएस डिग्री धारक डेंटिस्ट हैं, ने स्वयं इलाज शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने बिना किसी जांच और अनुभव के कई इंजेक्शन लगाए, जिससे मरीज की हालत बिगड़ गई और कुछ ही ...
