जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को लॉटरी के माध्यम से चयनित नाम किए घोषित
20 बीएलओ को मोबाइल फोन तथा 10 बीएलओ को दिया जाएगा कैश प्राइज
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा की। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को मोबाइल फोन एवं कैश प्राइज देकर प्रोत्साहित किया गया था। इसी क्रम में 4 दिसंबर को फेसबुक लाइव के माध्यम से जिलाधिकारी ने 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ में से लॉटरी द्वारा चयनित नामों की घोषणा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि 30 नवम्बर तक कुल 712 बीएलओ ने अपना कार्य 100% पूर्ण किया, जिनमें से 20 बीएलओ को एंड्रॉयड फोन और प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को 2,000 का कैश पुरस्कार दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष से फेसबुक लाइव के दौरान जिलाधिकारी ने लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित बीएलओ के नामों की घोषणा की और सभी को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

