Monday, December 15

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम

मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में बारहवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की ही दो टीमों आर्ट-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूथ-11 टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन स्कोर किए। आर्ट-11 की टीम ने जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाए और जीत अपने नाम कर ली। 35 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके जड़कर 54 रन बनाने वाले आर्ट-11 के खिलाड़ी डॉ नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने विपक्षी टीम को 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। खेल की बेहतरीन एवं प्रभावशाली कमेंट्री डॉ आलोक कुमार सिंह एवं डॉ अंकित अवस्थी के द्वारा की गई।

इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हेतु कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्रो प्रभात शुक्ला, प्रो आदित्य कुमार सिंह, डॉ शालीन सिंह, डॉ दीपक सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ रमेश चंद्रा, मनोज अग्रवाल सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *