मूँगफली, तिल, मूँग व उरद खरीद हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किये गये 07 दलहन तिलहन कय केन्द्र
बदायूँ। प्राईस सपोर्ट योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जिलाधिकारी द्वारा कृषक हित में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत पी०सी०एफ० के 02. पी०सी०यू० के 04 व यू०पी०एस०एस० के 01 कुल 07 दलहन तिलहन केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं, जिन पर उर्द, मूग, तिल व मूँगफली की खरीद की रही है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सहकारी संघ लिं० केन्द्र मोहनपुर, बी-पैक्स उसहैत, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट बिचपुर, बी-पैक्स रिसौली एट मोहम्मदपुर, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट मिर्जापुर, बी-पैक्स चितौरा एट अलापुर व बी-पैक्स म्याऊँ पर जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त दलहन तिलहन केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिन पर अब तक कुल 130.00 कु० की खरीद हो चुकी है। कृषक बन्धु अपनी उपज संबंधित दलहन तिलहन केन्द्रों पर विक्रय कर सकते हैं। उर्द का समर्थन मूल्य 7800.00 रू० प्रति कु०, मूँगफली का समर्थन मूल्य 7263.00 रू० प्रति कु०, मूंग का समर्थन मूल्य 8768.00 रु० प्रति कु० निर्धारित है।

