Friday, December 19

Author: Satyarath Staff

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा शुक्रवार की परेड में ली सलामी, दिए अनुशासन एवं पारदर्शिता के निर्देश।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा शुक्रवार की परेड में ली सलामी, दिए अनुशासन एवं पारदर्शिता के निर्देश। शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  जनपद की पुलिस सदैव अनुशासन, सजगता और कार्यकुशलता की मिसाल प्रस्तुत करती है। इसी क्रम में शुक्रवार को  पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार की परेड में सम्मिलित होकर परेड की सलामी ली तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं एसपी द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अनुशासन, एकरूपता एवं कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए। उन्होंने  कहा गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी का आचरण पुलिस विभाग की छवि का दर्पण होता है, अतः हर परिस्थिति में अनुशासन का आचरण अपनाना अनिवार्य है। व्यापक निरीक्षण एवं समीक्षा एसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर...

बदायूँ।खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति से प्रदेश में रही खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित

उत्तर प्रदेश, बदायूं
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति से प्रदेश में रही खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित बदायूँ । उत्तर प्रदेश भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विविधताओं से परिपूर्ण तथा कृषि उपज में एक समृद्ध प्रदेश है। प्रदेश में 24 करोड़ से अधिक लोग रहते है। कुल जनसंख्या का दो तिहाई भाग कृषि पर आधारित है। खाद्य प्रसंस्करण कृषि और उद्योग के बीच की कड़ी है। खाद्य प्रसंस्करण में कच्चें माल को उपयोगी उत्पादों में बदलने के लिए धुलाई, काटना, पकाना, पाश्चुरीकरण, किण्वन और पैकेजिंग जैसी कई प्रक्रियायें शामिल होती है। वर्तमान में अनाज से आटा, बिस्कुट नूइल्स, मैगी, मैदा, स्नेक्स, नमकीन आदि वस्तुऐ फलों व सब्जियों से जमे जैली, मुरब्बा चटनी, सॉस, डिब्बाबन्द फल चिप्स आदि, दूध से दही, लस्सी, मट्ठा, घी आइसक्रीम, दुग्धपाउडर, मिटाइयाँ, पनीर विभिन्न उत्पाद, कोको उत्पाद गन्ना से चीनी गुड, कन्फक्शनरी आदि विभिन्न खाद्य वस्तुए खाद्य प्रसंस्करण से...

शाहजहांपुर।इंटेलीस्मार्ट इन्फ्रा ने शाहजहांपुर में युवाओं के लिए आयोजित किया कैंपस प्लेसमेंट

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
इंटेलीस्मार्ट इन्फ्रा ने शाहजहांपुर में युवाओं के लिए आयोजित किया कैंपस प्लेसमेंट रौजा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में हुआ कार्यक्रम एडीएम अरविंद कुमार, बीजेपी महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पार्षद अरुण सिंह ने किया शुभारंभ शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  रौजा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में गुरुवार को इंटेलीस्मार्ट की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया के शुरू होने से पहले एक ट्रेनिंग सेशन रखा गया। जिसको ‘स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इलेक्ट्रीशियन प्रोग्राम’ (STEP) का नाम दिया गया है। इसमें बिजली कार्यों से जुड़ी सुरक्षा और तकनीकी जानकारियां विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराई गईं। ट्रेनिंग के बाद इच्छुक उम्मीदवारों की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार (वित्त एवं राजस्व), ...

बदायूं |प्रदेश सप्रोत्साहन के लिए निर्यातकों को दे रही है रकार निर्यात सहायता

उत्तर प्रदेश, बदायूं
प्रदेश सप्रोत्साहन के लिए निर्यातकों को दे रही है रकार निर्यात सहायता बदायूँ । किसी भी देश का विकास उसकी औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ उस देश की उत्पादित वस्तुओं को वैश्विक स्तर पर निर्यात किये जाने से होता है। वैश्विक स्तर के मानक और गुणवत्तायुक्त वस्तुओं की माँग की आपूर्ति करने से विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है जिससे देश समृद्ध होता है। निर्यात प्रोत्साहन एक सरकारी नीति होती है, जो निर्यातकों को प्रोत्साहित करते है, ताकि वे अधिक से अधिक सम्बन्धित वस्तुओं को निर्यात सकें और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सके। निर्यातकों को मिले प्रोत्साहन से वे विश्व बाज़ार में देश की वस्तुओं को निर्धारित मूल्य पर आपूर्ति करते है, जिससे देश को विदेशी मुद्रा मिलती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रत्येक जनपद की स्थानीय नि...

बदायूं |एसआईआर के सम्बंध में डीएम ने किया गांवों का दौरा

उत्तर प्रदेश, बदायूं
एसआईआर के सम्बंध में डीएम ने किया गांवों का दौरा बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को तहसील सदर के ग्राम गुराई, बदरपुर एवं नौशेरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के सम्बंध में दौरा कर कार्यां की जांच की, ग्रामवासियों से वार्ता की तथा अधिकारियों को पुनरीक्षण के कार्यां का सफलतापूर्वक सम्पादन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।...

शाहजहाँपुर |हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिलाधिकारी ने बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो का दिया उत्तर

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिलाधिकारी ने बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो का दिया उत्तर  शाहजहांपुर |योगेद्रयादव  जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूणहत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव, सहायता व कानूनी सहायता आदि विषयों को लेकर पारस्परिक संवाद किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, व दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव एवं सहायता हेतु जानकारी प्रदान करना व उन्हें जागरूक करना है। ...

शाहजहाँपुर|बकायेदार के गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, ईट भट्टा को किया गया सिल:: अपर जिलाधिकारी बिo/राo

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
बकायेदार के गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, ईट भट्टा को किया गया सिल:: अपर जिलाधिकारी बिo/राo शाहजहाँपुर| योगेद्र यादव   जनपद के  अपर जिलाधिकारी बिo/राoअरविन्द कुमार  द्वारा जनपद के 10 बड़े बकायेदारों में से एक बाकीदार नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह, निवासी मझिला, खुदागंज तहसील तिलहर, जिस पर वर्ष 2014 से सी एम आर का लगभग 2 करोड़, 3 लाख 77 हजार 548 रूपये बकाया है, जिसके अलावा उक्त बकायदार पर बैंक देय का भी लगभग 2 करोड़ रुपए बकाया है की ग्राम मझिला स्थित राइस मिल, सिंह राइस मिल को सील कर गेट पर कुर्की बोर्ड लगवाया गया साथ ही मिल के मेन गेट, गोदाम, व अन्य संपत्तियों को ताला डाल कर सील किया गया तथा उक्त मिल की नीलामी हेतु दिनांक 28.11.2025 नियत को गई। उक्त बकायदार के नाम कुल 30 गाटों में कुल 1.703 हेक्टेयर भूमि थी, जिसको कुर्क किया गया है। इसके अलावा उक्त मिल के गेट से पूरे मझिला ग्राम में ल...

शाहजहाँपुर जनपद के थाना खुटार पुलिस ने गौवध अधिनियम सम्बन्धी मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर जनपद के थाना खुटार पुलिस ने गौवध अधिनियम सम्बन्धी मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।   शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक खुटार सुभाषचन्द्र (कार्यवाहक थाना प्रभारी)के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही के क्रम में थाना खुटार पुलिस को बडी सफलता हालिस हुई ।  थाना खुटार पर वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमे के संबंध में दिनांक 12.11.2025 को दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना खुटार पुलिस मामूर थी कि तुलापुर से कोल्हूगाढा की ओर जा रहे खडंजे पर तेलो वाली पुलिया की नहर की पटरी से करीब 200 मीटर दूर दौराने पुलिस मुठभेड मुजीब...

बदायूँ जनपद के थाना अलापुर पुलिस ने शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धोखाधडी करके धान को लेजाकर बेचने वाला अभियुक्त को ट्रक सहित मय माल के साथ गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूँ जनपद के थाना अलापुर पुलिस ने शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धोखाधडी करके धान को लेजाकर बेचने वाला अभियुक्त को ट्रक सहित मय माल के साथ गिरफ्तार। बदायूँ। जनपद के थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम म्याऊँ में शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से धोखाधडी व कूटरचना करके 243 कुंतल 64 किलो ग्राम धान को अपने ट्रक से ले जाकर बेचने वाला अभि0 ट्रक सहित मय माल के साथ किया गिरफ्तार। डा0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन, बिजेन्द्र द्विवेदी पुलिस अधीक्षक नगर एवं के0के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह थाना अलापुर बदायूँ के नेतृत्व मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा रविवार को शिव दुर्गे ट्रेडिंग कम्पनी म्याऊँ के मालिक द्वारा थाना अलापुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । जिसके सम्...

बदायूँ।कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकों को बताए सोलर रूफटॉप के लाभ

उत्तर प्रदेश, बदायूं
कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकों को बताए सोलर रूफटॉप के लाभ बदायूँ । डायट प्रेक्षागृह में सोमवार को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत जनपद के प्राथमिक शिक्षा विभाग के समस्त अध्यापकों की कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी अध्यापको-अध्यापिकाओं को विस्तारपूर्वक योजना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए ऑनग्रिड सोलर संयंत्र स्थापना कराये जाने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस योजना में जनपद की रैंक प्रदेश में 55 है। यदि समस्त शिक्षक अपने-अपने घरों पर सोलर पावर प्लान्ट स्थापना करा ले तो जनपद को प्रदत्त लक्ष्य की पूर्ति की जा सकती है। परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा उपस्थित सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं को इस योजना के सम्बन्ध में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। योजनान्तर्गत बताया गया कि जनपद का लक्ष्य 5880 आवंटित है जिसके साप...