Sunday, December 21

शाहजहांपुर।विकासखंड जैतीपुर के सभागार में ग्राम पंचायत की स्वयं की आय बढ़ाने हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ।

विकासखंड जैतीपुर के सभागार में ग्राम पंचायत की स्वयं की आय बढ़ाने हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ।

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक/ प्रधानों एवं सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड जैतीपुर के सभागार में संपन्न हुआ।ग्राम पंचायत को स्वयं के स्रोत से आय सृजित करने, ओएसआर का उद्देश्य कर एवं गैर कर आधारित राजस्व ग्राम पंचायत कैसे प्राप्त कर सकती हैं।

मास्टर ट्रेनर ने बताया कि तालाब में मछली पालन गीले एवं सूखे कचरे को अलग करके कैसे आय का स्रोत बनाया जा सकता है।

ज्योति गंगवार ने बताया कि पॉलीथिन प्लास्टिक को गला कर उसका दाना बनाकर कैसे अनुपयोगी वस्तुओं से भी ग्राम पंचायत स्वयं के आय स्रोत तैयार कर सकती है

मास्टर ट्रेनर पूजा शुक्ला ने बताया कि गौशाला के गोबर से किस प्रकार गोबर गैस प्लांट बनाकर का ग्राम पंचायत स्वयं की आय प्राप्त कर सकती हैं। मास्टर ट्रेनर मुकेश दीक्षित ने सीएससी केंद्र आधार केंद्र बैंक सखी के माध्यम से ग्राम पंचायत सेवा के माध्यम से सेवा शुल्क प्राप्त कर सकती हैं।

मास्टर ट्रेनर ज्योति गंगवार ने बताया कि बरेली जिले की भरतौल ग्राम पंचायत ने क्रिकेट टूर्नामेंट कराकर OSR प्राप्त किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *