Sunday, December 21

बदायूँ।उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन

बदायूँ।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधान सभा बिल्सी का आयोजन सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक तथा बालिका श्रेणी में महात्मा गांधी नगर पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान उझानी में आयोजित किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक बिल्सी  हरीश शाक्य तथा विशिष्ट अतिथि  शारदेंदु पाठक एमएलसी प्रतिनिधि एवं  विमल कृष्ण अग्रवाल पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  ब्लॉक प्रमुख उझानी  शिशुपाल शाक्य जी, निवर्तमान अध्यक्ष श्री अखिल अग्रवाल ,अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति  कृष्ण चंद शर्मा जी, नगर महामंत्री भाजपा  मदन मोहन सिंह लोधी जी ,नगर उपाध्यक्ष भाजपा  विवेक राष्ट्रवादी जी ,नगर मंत्री भाजपा  गोविंद छपरा जी , रवि तोमर सभासद  प्रेमचंद  , शिव भारद्वाज जी तथा भाजपा नेता  संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को अपने जीवन में अपने लक्ष्य चुनने तथा उसे पर पूर्णतया मनन करने तथा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि सरकार की योजना से विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी तथा अन्य पदों पर भी चयनित हो रहे हैं आज खेल से केवल जीवन ही स्वस्थ नहीं हो रहा है अपितु नौकरियों में भी संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। अतः समस्त युवा अपने जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित कर एक खेल को अवश्य चुने। प्रतियोगिता के जूनियर महिला वर्ग के 100 मीटर में प्रथम स्थान अनामिका, 200 मीटर में प्रथम स्थान दीक्षा, साथ कबड्डी में प्रथम स्थान विकास खंड अंबियापुर की टीम तथा सब जूनियर महिला वर्ग में प्रथम स्थान 100 मीटर में श्वेता, 800 मीटर में प्रथम स्थान कल्पना ,शॉट पुट में प्रथम स्थान नीतू, कबड्डी में अंबियापुर की टीम विजेता रही।सीनियर पुरुष वर्ग में 400 मीटर में प्रथम स्थान प्रदीप ,1500 मीटर में प्रथम स्थान अभी यादव ,कबड्डी में प्रथम स्थान अंबियापुर की टीम।सब जूनियर पुरुष वर्ग 100मी० में प्रथम स्थान मोहम्मद आलम ,800 मीटर में प्रथम स्थान हितेश, शॉट पुट में प्रथम स्थान सुधीर, कबड्डी में प्रथम स्थान उझानी विकासखंड की टीम रही। जूनियर पुरुष वर्ग में 100 मीटर में जय सिंह प्रथम, 200 मीटर में जय सिंह प्रथम, 400 मीटर में अभिषेक मिश्रा प्रथम,1500 मीटर में अभिषेक मिश्रा प्रथम तथा वॉलीबॉल में विकास खंड अंबियापुर की टीम विजेता रही।सब जूनियर पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल में विजेता टीम विकासखंड अमियापुर की टीम रही। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रणजीत सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड बिल्सी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी  हरि प्रेम तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशाल पाल, हिम्मत सिंह , विकास नारायण शर्मा, कांति प्रसाद एवं जिला पीटीआई रामदास तथा पीटीआई  सत्यवीर सिंह एवं अन्य पीटीआई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *