बदायूँ।नगर पालिका व नगर पंचायतों में पीएम सूर्य घर योजना के लिए लगेंगे कैंप
नगर पालिका व नगर पंचायतों में पीएम सूर्य घर योजना के लिए लगेंगे कैंप
बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीसी रूम में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के लिए पंजीकृत वेंडर्स को नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों का आवंटन करवाकर प्रत्येक दिन 03 महीने तक कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमें नगर पालिका को 20 आवेदन व नगर पंचायत को 10 आवेदन प्रतिदिन कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसके लग जाने से प्रत्येक आवेदक को बिजली की खपत में दो तिहाई की बचत होगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना में सहयोग करें तथा बिजली की बचत हेतु अपने घरों, प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर सोलर रूफटॉप लगवाएं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कॉल सेंटर नंबर 1552...









