Sunday, December 14

शाहजहांपुर।वर्षा आपदा पर रेडक्रॉस का तिरपाल वितरण कार्य का आरंभ

वर्षा आपदा पर रेडक्रॉस का तिरपाल वितरण कार्य का आरंभ

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंद जो कच्चे और खपरैल एवं झोपड़ीनुमा घरों में निवास करते हैं ऐसे लोग जिनके घर बरसात के कारण टपक रहें है उनके परिवार को अतिवर्षा की असुविधा के बचाव हेतु रेडक्रॉस द्वारा तिरपाल वितरण प्रारंभ किया गया जिसके क्रम में सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ. विजय जौहरी ने भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज जी के द्वारा तारीन जलालनगर के निवासी परवेज को वर्षा आपदा बचाव हेतु तिरपाल देकर तिरपाल वितरण का कार्य आरंभ किया और कहा जरूरत मंद लोग सोसाइटी के सचिव से संपर्क कर तिरपाल प्राप्त कर सकते है।

डॉ विजय जौहरी ने बताया कि विगत वर्षों में भी रेडक्रॉस ने तिरपाल वितरित किया थे ।

जनपद स्तर पर रेडक्रॉस सोसाइटी जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आपदा के दौरान जरूरतमंद लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने का कार्य करेगा और अन्य सेवाभावी समुदायों को तैयार करेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के मा.उपमुख्यमंत्री एवं सभापति श्री ब्रजेश पाठक जी के दिशा निर्देश पर रेडक्रॉस सोसाइटी संभावित बाढ़ आपदा प्रबंधन पर जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी उसको रेडक्रॉस के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी सूची जिलास्तर से मुख्यालय को भेजी जाएगी।

इस अवसर पर भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज जी के द्वारा रेडक्रॉस के सेवाकार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक विपिन कुमार सक्सेना एवं आदित्य गुप्ता जय नारायण मिश्रा मोहनीश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *