
प्राइवेट बस के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर चौकी पर दिया प्रार्थना पत्र।
उपेन्द्र कुमार
आजमगढ़। धमकी देकर प्राइवेट बस संचालकों ने सरकारी बसों से उतार ली सवारी, अधिकारियों की मेहरबानी से रोडवेजकर्मियों में आक्रोश, प्रदर्शन कर चौकी में दी तहरीर। बतादे की आजमगढ़ में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी उस वक्त धरने पर बैठ गए जब दिल्ली को जाने वाली बलिया डिपो बस चालक गुड्डू कुमार और बेल्थरा रोड डिपो बस चालक अशोक कुमार से गाली गलौज करते हुए कुछ प्राइवेट गाड़ियों के संचालकों ने धमका कर बस में बैठी सवारी को कम किराए में दिल्ली पहुंचाने की बात कहकर अपनी ए.सी गाड़ी में लेकर चलें गए। इसकी सूचना मिलते ही आक्रोषित रोडवेज कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रवेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने उक्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर रोडवेज पुलिस चौकी गेट पर धरना दे दिया। अध्यक्ष परवेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीओ व एआरटीओ की मेहरबानी से लगातार रोडवेज के आसपास प्राइवेट वाहन स्वामियों और उनके चालकों द्वारा डग्गामारी हो रही है। जिसके चलते परिवहन विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। घंटों तक चले धरने को मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक और अपर पुलिस अधीक्षक के दूरभाष कार्यवाही के आश्वाशन पर स्थगित कर दिया गया।

