Monday, December 15

बदायूँ।डीएम ने किया बाढ़ संवेदनशील क्षेत्रों का मुआयना

डीएम ने किया बाढ़ संवेदनशील क्षेत्रों का मुआयना

बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार को प्रशासनिक व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तहसील सहसवान के ग्राम नगला खागी, ग्राम भमरौलिया व ग्राम गिरधारी नगला का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने ग्रामों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण कर संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्रामवासी को उचित दवाएं व उपचार उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की फसल बीमा कराया जाए तथा फसल से हुए नुकसान का आकलन भी कराया जाए।

जिलाधिकारी ने प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण कराने के लिए तहसील के अधिकारियों व खाद एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्तियों व बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम वासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने ग्राम वासियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी अगर उन्हें कोई अपनी सूचना देनी है या कोई सहायता चाहिए तो वह सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के कंट्रोल रूम नम्बर 05832-451362 अथवा कलेक्ट्रेट स्थित आई0सी0सी0सी0 के कंट्रोल रूम नम्बर 7505395940, 7505389289 व 05832-266052 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हैं।

उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खागी नगला में 113 परिवार व कुल जनसंख्या 478 है। ग्राम भमरौलिया में 28 परिवार व कुल जनसंख्या 86 है वही गिरधारी नगला में 73 परिवार व कुल जनसंख्या 280 है। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे हैं तथा खाद्य सामग्री का वितरण प्राथमिकता पर किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, सिंचाई विभाग बाढ खंड के सहायक अभियंता एके तिलक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *