Tuesday, December 16

बदायूँ।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

बदायूँ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की है। जिसके अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार हेतु पांच लाख रुपए ऋण बिना किसी ब्याज के बैंकों के माध्यम से उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद को वर्ष 2025-26 हेतु 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने युवाओं से आवह्न किया कि योजना का लाभ उठाये एवं रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार प्रदान करने वाले बने एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रदेश को 01 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के सपने को साकार करने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बैंकों निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये।

कार्यशाला में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धकों, अग्रणी जिला प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, आर0सेटी0 व सी0एस0सी0 सेन्टर के छात्र-छात्राओं एवं बडी संख्या में अन्य युवाओं द्वारा उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। लखनऊ से आये समाधान समिति के सदस्यों रवि गुप्ता, मोहित गुप्ता (सी0ए0) तथा अभिषेक कुमार द्वारा कार्यशाला के प्रथम सत्र में फूड प्रोसोसिंग यूनिट, ब्रेड मेकिंग यूनिट, मोबाइल रिपेयरिंग एवं मशरूम उद्योग, इत्यादि जैसे नये उद्योगों को शुरू करने से सम्बन्धित जानकारियां दी गयी एवं छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से उद्योग शुरू करने से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में योजना से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर सत्र को आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंकों एवं लाभार्थियों के योजना से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान, समाधान समिति के सदस्यों एवं कार्यालय जिला उद्योग, प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बदायूॅ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय सहित बैंकों के शाखा प्रबन्धकों, अग्रणी जिला प्रबन्धक, पंजाब नैशनल बैंक, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक, आर0सेटी0 व सी0एस0सी0 सेन्टर के छात्र-छात्राओं एवं बडी संख्या में अन्य युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *