
नगर पालिका व नगर पंचायतों में पीएम सूर्य घर योजना के लिए लगेंगे कैंप
बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीसी रूम में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के लिए पंजीकृत वेंडर्स को नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों का आवंटन करवाकर प्रत्येक दिन 03 महीने तक कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमें नगर पालिका को 20 आवेदन व नगर पंचायत को 10 आवेदन प्रतिदिन कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसके लग जाने से प्रत्येक आवेदक को बिजली की खपत में दो तिहाई की बचत होगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना में सहयोग करें तथा बिजली की बचत हेतु अपने घरों, प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर सोलर रूफटॉप लगवाएं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कॉल सेंटर नंबर 155243 की भी स्थापना की गई है जिस पर कॉल करके आवेदक अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 300 यूनिट मुफ्त बिजली की व्यवस्था है, साथ ही 01 किलोवाट के कनेक्शन पर 30000 रुपए केंद्र सरकार के द्वारा अनुदान तथा 15000 रुपए राज्य सरकार के द्वारा अनुदान, कुल 45000 रुपए का अनुदान अनुमान है। इसी प्रकार 02 किलोवाट पर कुल 90000 रुपए, 03 किलोवाट से 05 किलोवाट पर कुल 108000 रुपए अनुदान की व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि ऋण लेकर भी रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया जा सकता है। प्लांट की अनुमानित लागत 60000 रुपए प्रति किलोवाट की आती है। सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि लगभग 25 वर्ष की होती है। उन्होंने बताया कि सोलर समाधान पोर्टल भी संचालित है। योजना का लाभ उठाने के लिए https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, वेंडर्स आदि मौजूद रहे।

