Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।वैश्य समाज सहरसा के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक ऋतिक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की,परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

वैश्य समाज सहरसा के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक ऋतिक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की,परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार निवासी स्व. नरेश मोदी के पुत्र रोहन उर्फ ऋतिक मोदी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे आम लोगों के साथ सामाजिक संगठनों में भी नाराजगी है। मंगलवार को वैश्य समाज सहरसा के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक ऋतिक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की सुस्ती से मामला और भी संदेहास्पद बन गया है। दोषियों की गिरफ्तारी और सजा दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि जिस तरह से मामला दबाया जा रहा है, उससे प्रशासनिक लापरवाही साफ दिख रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला महामंत्री संजय कुमार ने कहा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। वैश्य समाज हर मोर्चे पर साथ खड़ा रहेगा। संतोष कुमार लड्डू जी ने कहा कि ऋतिक एक होनहार युवक था। उसकी मौत से समाज को गहरा आघात पहुंचा है। दोषियों को चिन्हित कर सख्त सजा दी जाए।शंकर साह ने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलेगा। सीडीआई या एसआईटी जांच की मांग की जाएगी। अगर न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन भी किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वे अंतिम सांस तक उनके साथ खड़े रहेंगे। वैश्य समाज के इस कदम से स्थानीय लोगों में भी उम्मीद जगी है कि अब पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *