Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।किसान की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

किसान की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के अलानी पंचायत के चिकनी टोला के समीप बासा पर गुरुवार देर रात एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी 55 वर्षीय नकुल यादव के रूप में हुई है। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है की इन दिनों कोसी दियारा – फरकिया क्षेत्र में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है, तीन दिन पूर्व चिड़ैया थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत के साम्हरखुर्द गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, उक्त घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई की दुसरी घटना चिड़ैया थाना से करीब एक किमी दुर चिकनी टोला के पास बासा पर गुरूवार की रात एक किसान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।

मृतक किसान के पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि मेरे पिता जी पिछले लगभग 25 वर्षों से समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह और रामनरेश सिंह की करीब 7 बीघा जमीन बटाई पर लेकर खेती करते थे। उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था, इस जघन्य हत्या को लेकर परिवार और ग्रामीणों में मातम हैं। चिकनी टोला के समीप खगड़िया जिले के रहिमपुर निवासी रौशन सिंह के जमीन में बसा बना कर मृतक खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। सूत्रों की माने तो नकूल यादव जिस जमिनदार का जमीन बटाई करता था वह समस्तीपुर जिले का था। नकूल यादव के द्वारा खेती कर जमीन दखल कब्जा कर सुरक्षित रखे थे, जिससे कुछ लोगों को वह जमीन कब्जा करने में परेशानी बढ़ा रही थी। जिस कारण देर रात नकूल यादव की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नकुल यादव एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और हमेशा खेती-बाड़ी के काम में लगे रहते थे। घटना से शोक का माहौल है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। एफ एस एल की टीम जांच में जुटी है।

घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, चिकनी टोला के दो लोगों को पुलिस ने शक के अधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। इस बाबत एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *