Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।नगर परिषद के इंजीनियर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, तबादले के बाद संपत्ति जांच की उठी मांग

नगर परिषद के इंजीनियर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, तबादले के बाद संपत्ति जांच की उठी मांग

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रितेश रंजन ने गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग स्थित समदर्शी निवास में एक प्रेस वार्ता कर नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के सिविल इंजीनियर नितीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नितीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध रूप से धन वसूली की जा रही है.साथ ही नगर परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्राक्कलन एवं मापी पुस्तिका में भी व्यापक अनियमितताएं सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा को अवगत कराया गया था, जिन्होंने शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुंचाया.इन आरोपों के बाद संबंधित विभाग ने कार्रवाई करते हुए सिविल इंजीनियर नितीश कुमार का तबादला सोनवर्षा नगर पंचायत में कर दिया है.रितेश रंजन ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनका प्रयास रहेगा कि नितीश कुमार के अब तक के कार्यकाल की निष्पक्ष जांच कराई जाए, विशेषकर उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की.उन्होंने यह भी कहा कि सोनवर्षा में नितीश कुमार के कार्य व्यवहार पर नजर रखी जाएगी और यदि वहां भी उनके कार्य पद्धति मे सुधार नहीं दिखाई दिया तो उनके खिलाफ दोबारा कार्रवाई की मांग की जाएगी.रितेश रंजन ने नगर परिषद में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भाजपा जनता के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *