Friday, December 19

भदोही।सभी विकास खंडों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड की ओर से लगाया जाएगा कैंप।

सभी विकास खंडों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड की ओर से लगाया जाएगा कैंप।

शरद बिंद/भदोही।जिलाधिकारी भदोही के आदेश  पर जनपद के सभी विकास खंडों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन/ नवीनीकरण एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने, भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एनपीएस ट्रेडर्स ,ई-श्रम पोर्टल पर एग्रीगेटरस वर्कर एवं गीग वर्कर का रजिस्ट्रेशन कराए जाने एवं व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार किए जाने के उद्देश्य से माह जून 2025 में

निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार पूर्वान 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक विकास खंडवार कैंप का आयोजन किया जाना है। जो इस प्रकार से है ।

दिनांक 04 जून ,2025 दिन बुधवार को विकासखंड सुरियावा एवं विकास खंड भदोही में 

दिनांक 11जून,2025 को दिन बुधवार को विकासखंड अभोली एवं औराई तथा दिनांक 18,06, 2025 बुधवार को विकास खंड ज्ञानपुर एवं विकास खंड डीग में कैंप का आयोजन किया गया है। आवश्यक अभिलेख इस प्रकार से चाहिए

आधार लिंक मोबाइल नंबर परिवार के सदस्यों का नाम उम्र एवं आधार नंबर बैंक का खाता संख्या आईएफएससी कोड के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य करने संबंधी विवरण प्रमाण पत्र एवं स्वयं घोषणा पत्र अनिवार्य है

 निर्माण श्रमिक के पंजीयन एवं नवीनीकरण की पात्रता।

उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो विगत 1 वर्ष में न्यूनतम 90 दिन तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया गया हो तथा किसी अन्य बोर्ड का सदस्य ना हो, पंजीयन शुल्क ₹20 एवं 1 वर्ष का अंशदान एवं नवीनीकरण शुल्क ₹20 एक साथ अधिकतम 3 वर्ष का अंशदान अर्थात ₹60 रुपया जमा किया जा सकता है।

पंजीकरण एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया । निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन ऑटोमेटेड एवं आधार ओटीपी आधारित है तथा योजना का आवेदन www.upbocw.in के माध्यम से श्रमिक स्वयं कर सकता है अथवा अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर एवं सहज जन सेवा केंद्र से कर सकता है बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु किसी भी कार्यालय में ह

आफ लाइन फॉर्म अभिलेख एवं शुल्क स्वीकार नहीं किए जाते हैं।

उपरोक्त जानकारी श्री जेपी सिंह प्रभारी सहायक समायुक्त भदोही द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *